क्रॉस वोटिंग, इंटेलिजेंस का फेलियर , विक्रमादित्य बोले, जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

PWD मंत्री विक्रमादित्य बोले, जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ की जाए कार्रवाई सोलन में रविवार को मुख्यमंत्री के समक्ष लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिं...

क्रॉस वोटिंग, इंटेलिजेंस का फेलियर , विक्रमादित्य बोले, जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

क्रॉस वोटिंग, इंटेलिजेंस का फेलियर , विक्रमादित्य बोले, जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

PWD मंत्री विक्रमादित्य बोले, जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ की जाए कार्रवाई

सोलन में रविवार को मुख्यमंत्री के समक्ष लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंच से आह्वान किया कि उन पुलिस व जिला अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिनकी वजह से इंटेलिजेंस फेल हुआ तथा राज्यसभा में कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि अधिकारियों को दोषी ठहराकर उनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए तथा कड़ी कार्रवाई का एक ऐसा उदाहरण पेश किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने मंच से कहा कि सुक्खू ने बतौर मुख्यमंत्री कई कड़े कदम उठाए हैं, लेकिन राज्यसभा चुनाव में जो भी हुआ, उसके पीछे सरासर इंटेलिजेंस फेलियर है। पुलिस व जिला अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और उनकी जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए। कोई भी इस तरह की हरकत दोबारा न करे, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। विक्रमादित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस पर नकेल कसने की आवश्यकता है और उनमें वह माद्दा है कि वह इसको लेकर कड़े कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि सुबह का भूला अगर शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते हैं। उनके इस कथन का स्वागत है, लेकिन यदि कोई बार-बार गलती करे या कोई अपने पांव पर ही कुल्हाड़ी मारने की कोशिश करे, तो भगवान भी उसका कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक मंच पर जरूर है, लेकिन जब विकास की बात आएगी और हिमाचल के हक की बात आएगी तो मजबूती के साथ केंद्र में अपनी बात रखेंगे।

सही को सही, और गलत को गलत ही कहता रहूंगा

विक्रमादित्य ने कहा कि आज मुख्यमंत्री व सरकार की अग्निपरीक्षा की घड़ी है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भी इस अग्निपरीक्षा को पार कर पाक-साफ निकल कर आएंगे। रविवार को विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री के साथ सोलन पहुंचे तथा उनके कार्यों की प्रशंसा भी की। इसके साथ-साथ इशारों में उन्होंने यह भी कह दिया कि वह सही बात का समर्थन व गलत का विरोध करते रहेंगे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें