पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों की उमड़ी भीड़

फर्श पर लेटकर बारी का इंतजार करते महिला मरीज दो दिन की सरकारी छुट्टी के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों की काफी भीड़ उमड़ी। मंगलव...

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों की उमड़ी भीड़

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों की उमड़ी भीड़

फर्श पर लेटकर बारी का इंतजार करते महिला मरीज

दो दिन की सरकारी छुट्टी के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों की काफी भीड़ उमड़ी। मंगलवार को हड्डी रोग और मेडिसिन ओपीडी के बाहर मरीजों की सबसे लंबी कतारें देखने को मिलीं। भीड़ ज्यादा होने के कारण कई मरीज फर्श पर लेटे हुए नजर आए। ओपीडी के बाहर मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा परेशानी महिला मरीजों को हुई। उन्हें मजबूरन फर्श पर लेटकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। रविवार और सोमवार को छुट्टी होने के चलते मंगलवार को जिलेभर से मरीज चंबा मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने के लिए पहुंचे। ओपीडी के बाहर सुबह 10:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक लंबी कतारें लगी रहीं। डॉक्टर शाम तक मरीजों की जांच करने में जुटे रहे। 

देर शाम तक चिकित्सकों ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य को जांचा

जिले के अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञों की सुविधा न होने के कारण मरीजों को अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज का रुख करना पड़ता है। ओपीडी में एक ही विशेषज्ञ मरीजों की जांच करने के लिए उपलब्ध रहता है क्योंकि मेडिकल कॉलेज में भी विशेषज्ञों की कमी चल रही है। तीमारदारों संजय शर्मा, अभी, विनोद कुमार, दीपक शर्मा, किशोर गुप्ता और जय सिंह ने सरकार से मांग की है कि मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में दो-दो विशेषज्ञ बैठाए जाएं। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि दो दिन की छुट्टी के बाद मरीजों की भीड़ ओपीडी में ज्यादा रही। चिकित्सकों ने सभी मरीजों का स्वास्थ्य जांचा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें