पर्यटन नगरी डलहौजी नए साल के जश्न के बाद एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार होने लगी है वीकेंड पर विभिन्न राज्यों के सैलानी परिवारों के साथ घूमने के...
डलहौजी फिर हुई पर्यटकों से गुलजार, मंगलवार और बुधवार को बर्फबारी होने की सम्भावना
पर्यटन नगरी डलहौजी नए साल के जश्न के बाद एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार होने लगी है
वीकेंड पर विभिन्न राज्यों के सैलानी परिवारों के साथ घूमने के लिए डलहौजी पहुंचे। इसके चलते 31 दिसंबर के बाद जो गलियां वीरान हो गई थीं, उनमें फिर सैलानियों की चहलकदमी बढ़ गई है। होटलों में 50 प्रतिशत बुकिंग बढ़ी है। नए साल के जश्न के बाद सैलानी डलहौजी में बर्फ से अठखेलियां करने की चाह लेकर पहुंच रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से मंगलवार और बुधवार को बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद स्थानीय लोग घरों में जरूरत का सामान इकट्ठा करने में जुट गए हैं। वहीं, मैदानी इलाकों के सैलानी परिवार सहित बर्फबारी देखने के लिए डलहौजी का रुख कर रहे हैं। इसके चलते होटलों में बुकिंग के रोजाना फोन आ रहे है। कई सैलानी ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं।
डलहौजी होटल एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत मोनू ने बताया कि नए साल के जश्न के बाद डलहौजी एकदम वीरान हो गई थी। सैलानी की झलक पाने के लिए कारोबारी तरस रहे थे। इससे होटल सहित अन्य कारोबार भी प्रभावित हो रहा था। अब दोबारा डलहौजी में सैलानी बढ़ने लगे हैं। बर्फबारी देखने की चाह लेकर सैलानी डलहौजी पहुंच रहे हैं। बर्फबारी होने से होटल कारोबारियों सहित अन्य पर्यटन व्यावसायियों का कारोबार चमक सकता है।