नगरपालिका डलहौजी ने नहीं भरा बिल, स्ट्रीट लाइटों की बिजली काटने की तैयारी में बिजली बोर्ड

नप द्वारा 22 जनवरी तक बिजली बिलों की अदायगी न करने पर स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे पर्यटन नगरी डलहौजी में अंधेरा पसर सकत...

नगरपालिका डलहौजी ने नहीं भरा बिल, स्ट्रीट लाइटों की बिजली काटने की तैयारी में बिजली बोर्ड

नगरपालिका डलहौजी ने नहीं भरा बिल, स्ट्रीट लाइटों की बिजली काटने की तैयारी में बिजली बोर्ड

नप द्वारा 22 जनवरी तक बिजली बिलों की अदायगी न करने पर स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे

पर्यटन नगरी डलहौजी में अंधेरा पसर सकता है। नगर परिषद के दायरे में स्ट्रीट लाइटों का बिल लंबे समय से अदा न करने पर विद्युत बोर्ड प्रबंधन ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। बोर्ड प्रबंधन ने कई बार नगर परिषद को नोटिस जारी कर बिजली बिलों की अदायगी करने को लेकर आगाह किया गया है। बावजूद इसके बकाया बिलों की अदायगी नहीं हो पाई है। अब बोर्ड प्रबंधन ने नोटिस जारी कर नगर परिषद को चेताया है कि 22 जनवरी तक बिजली बिलों की अदायगी नहीं की गई तो स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे।

बिजली बोर्ड प्रबंधन को लंबे समय से बिलों की अदायगी नहीं हुई है 

नगर परिषद डलहौजी के दायरे में आने वाली स्ट्रीट लाइटों की एवज में बिजली बोर्ड प्रबंधन को लंबे समय से बिलों की अदायगी नहीं हो पाई है। बिलों की बकाया राशि 4 करोड़ 95 लाख 39 हजार और 40 रुपये हो गई है। इससे सीधे तौर पर बिजली बोर्ड प्रबंधन को चूना लग रहा है। नप डलहौजी को कई बार नोटिस भेजने के बाद भी बिल जमा न होने पर अब प्रबंधन ने 22 जनवरी तक बिजली बिल जमा न होने पर स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटने के निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्युत बोर्ड मंडल डलहौजी के अधिशासी अभियंता पंकज राठौर ने बताया कि दी गई मियाद तक बिजली बिल जमा न होने पर स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे।