डलहौजी शहर के चौक-चौराहों सहित मालरोड पर सैलानी ही सैलानी पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस के अवसर पर पर्यटकों की खूब रौनक देखने को मिली। पर्यटन कारो...
क्रिसमस पर सैलानियों से डलहौजी पैक, पर्यटक नगरी में लगा पर्यटकों को जमावड़ा
डलहौजी शहर के चौक-चौराहों सहित मालरोड पर सैलानी ही सैलानी
पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस के अवसर पर पर्यटकों की खूब रौनक देखने को मिली। पर्यटन कारोबारियों की उम्मीद के अनुरुप पर्यटन नगरी में क्रिसमस मनाने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। इस कारण होटलों की ओक्यूपेंसी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। डलहौजी में क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए शनिवार शाम से ही सैलानियों के पहुंचना का सिलसिला जारी हो गया था, जोकि रविवार देर शाम तक जारी रहा। पर्यटकों की आमद बढऩे से रविवार व सोमवार को भी आस-पास के पर्यटन स्थलों में पूरे दिन रौनक रही। शहर के चौक-चौराहों सहित मालरोड पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली।
क्रिसमस पर कई प्रकार के आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन
शहर के बड़े होटलों में पर्यटकों को रिझाने के लिए क्रिसमस पर कई प्रकार आकर्षक कार्यक्रम आयोजित भी किए गए। इनमें लाइव म्यूजिक, तंबोला, डीजे व बोन फायर जैसे कार्यक्रम शामिल थे। पर्यटकों ने बाजार में लगे फूड स्टाल पर खाने पीने का आनंद लिया और दुकानों पर खूब खरीदारी भी की। उधर, पर्यटकों की उमड़ी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन सुरक्षा व कानून-व्यवस्था को बेहतर रखने में काफी मुस्तैद दिखा।
व्हाइट क्रिसमस की हसरत रही अधूरी
पर्यटक नगरी डलहौजी में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के मन में व्हाइट क्रिसमस मनाने की विशेष हसरत रहती है। मगर पर्यटकों की यह हसरत इस वर्ष भी पूरी नहीं हो सकी। सोमवार को डलहौजी में चटख धूप खिली रही। भले ही व्हाइट क्रिसमस न देखने को मिला हो, लेकिन उन्होंने पर्यटकों स्थलों सहित माल रोड पर चहलकदमी का लुत्फ उठाया। होटल कारोबारियों की मानें तो आगामी दिनों में भी बर्फबारी हो जाती है तो पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिल सकती है।