डायनकुंड में बर्फ में खेलने के कारण ठंड से युवक की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर डल्हौजी क्षेत्र के डायनकुंड में बर्फ में खेलते ठंड से युवक की म...
डल्हौजी के युवक की बर्फ में ठंड लगने से हुई मौत
डायनकुंड में बर्फ में खेलने के कारण ठंड से युवक की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर
डल्हौजी क्षेत्र के डायनकुंड में बर्फ में खेलते ठंड से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान शिवम (21) पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम पंचायत नगाली तहसील डल्हौजी के रूप में हुई है। बीते शुक्रवार को शिवम अपने दोस्तों रोनू, रिक्की, सौरभ, मोहित, लब्बु, हैप्पी व सन्नी के साथ डायनकुंड में बर्फबारी का आनंद लेने गया था। यहां उन्होंने बर्फ में मस्ती कर दिन ढलते ही घर की ओर रुख किया। इसी बीच शिवम ने दोस्तों को बताया कि ठंड के कारण उसके पैर सुन्न हो रहे हैं और चलने में थोड़ी दिक्कत आ रही है लेकिन दोस्तों ने उसका हौसला बढ़ाया। सभी दोस्त लक्कड़ मंडी पार करते हुए गांव आलहा पहुंचे, जहां इन्होंने शुभम को चाय पिलाई और आग से हाथ-पैर गर्म किए।
भारी बर्फबारी के कारण नहीं मिल सकी 108 एम्बुलैंस की सेवाएं
शिवम की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी तो दोस्तों ने निर्णय लिया कि गांव 12 पत्थर में होटल में रुककर शिवम को पूरी तरह से आराम करवा कर सुबह घर का रुख करेंगे। होटल पहुंचने पर उन्होंने शिवम को हाथ-पैर गर्म करने की सुविधा दी लेकिन शिवम की तबीयत में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। इसी बीच दोस्तों ने 108 एम्बुलैंस सेवा के लिए संपर्क किया लेकिन भारी बर्फबारी के कारण 108 की सेवाएं नहीं मिलीं। इसके चलते निजी वाहन में उसे नागरिक अस्पताल डल्हौजी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि परिजनों ने किसी दोस्त या अन्य पर कोई शक नहीं जताया। इस कारण मामला दर्ज नहीं किया गया। शुभम की अचानक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।