प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड किया संशोधित शेड्यूल, 26 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को नौवी...
नौवीं और जमा एक की डेटशीट जारी
प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड किया संशोधित शेड्यूल, 26 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को नौवीं व जमा एक के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक और कंपार्टमेंट परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। जारी की गई डेटशीट के अनुसार नौवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी से 15 मार्च तक चलेंगी। वहीं जमा एक कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी से 26 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाएं दोपहर 12:45 से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से नौवीं व जमा एक की संशोधित डेटशीट जारी कर दी गई है।