चम्बा अस्पताल से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल महाजन के तबादला आदेश रद्द करने की मांग

मेडिकल कॉलेज चंबा से शिशु रोग विशेषज्ञ के तबादला आदेश रद्द करने को लेकर लोगों ने आवाज बुलंद कर दी है। मंगलवार को उपायुक्त अपूर्व देवगन के माध्यम से प्...

चम्बा अस्पताल से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल महाजन के तबादला आदेश रद्द करने की मांग

चम्बा अस्पताल से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल महाजन के तबादला आदेश रद्द करने की मांग

मेडिकल कॉलेज चंबा से शिशु रोग विशेषज्ञ के तबादला आदेश रद्द करने को लेकर लोगों ने आवाज बुलंद कर दी है। मंगलवार को उपायुक्त अपूर्व देवगन के माध्यम से प्रेरणा दी इंस्पिरेशन संस्था के पदाधिकारियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल महाजन के तबादला आदेश रोकने की मांग की गई। संस्था के दीपक भाटिया, सोनू खान, मुस्ताक अहमद, निशांत, अंजनी, हिमांशु ठाकुर, रविंद्र कुमार और भवानी ने बताया कि चंबा एक दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र है जहां अधिकतर आबादी ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों से आती है। यहां पर पहले से ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है और गिने-चुने ही विशेषज्ञ चिकित्सक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

डॉ. विशाल महाजन ही एक ऐसे शिशु रोग विशेषज्ञ हैं जो लम्बे समय से चम्बा के लोगों के बच्चों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं

डॉ. विशाल महाजन ही एक ऐसे शिशु रोग विशेषज्ञ हैं जो लंबे समय से चंबा के लोगों को विशेषकर बच्चों के लिए दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कहा कि शिशु रोग विशेषज्ञ डयूटी के बाद भी ऑन काॅल शिशुओं के चेकअप के लिए अस्पताल पहुंच जाते हैं। लिहाजा, निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सक का तबादला करना कदापि न्यायसंगत नहीं हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि चंबा के हित को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज चंबा से शिशु रोग विशेषज्ञ के तबादला आदेश रद्द किए जाएं। संस्था की ओर से 26 जनवरी को शिशु रोग विशेषज्ञ के बेहतर कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।