उपतहसील तेलका में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापार मंडल तेलका व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्...
आतंकी हमले के विरोध में तेलका में प्रदर्शन
उपतहसील तेलका में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापार मंडल तेलका व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा की है। साथ ही तेलका व्यपार मंडल व स्थानीय लोगों ने आतंकवाद के खात्मे का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष देशराज बसंत ने कहा कि कश्मीर में घूमने गए निहत्थे पर्यटकों पर किया गया यह हमला पाकिस्तान की कायराना हरकत है। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म पूछकर हत्या करने की यह घटना विश्व में पहली बार हुई है।
आतंकी संगठनों द्वारा किया गया यह हमला भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि निहत्थे पर्यटकों पर गोली चलाने वाले आतंकवादी कायर हैं। इस अवसर पर समाजसेवी धर्मेंद्र सूर्या ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह आतंकवाद पर जीरो टालरेंस की नीति को और प्रभावशाली तरीके से लागू करे और देश की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत बनाए। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को मुंहतोड़ जवाब नहीं मिलेगा तब तक इस तरह की घटनाएं रुकेंगी नही।