नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस विभाग की टीम ने खैरी पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से 102 पेटियां अवैध शराब की बरामद करने म...
बनीखेत में खैरी पूल के पास पुलिस ने 102 पेटियां अवैध शराब पकड़ीं
नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस विभाग की टीम ने खैरी पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से 102 पेटियां अवैध शराब की बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संदर्भ में वाहन चालक के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने अवैध शराब की पेटियों को भी कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्ता सूचना मिली कि एक कंटेनर में अवैध शराब की खेप जिला में लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर डलहौजी पुलिस थाना प्रभारी ईं जगबीर सिंह की अगुवाई में टीम ने खैरी पुल के पास नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग का सिलसिला आरंभ कर दिया।
शराब की यह खेप चौहड़ा क्षेत्र में की जानी थी सप्लाई
इसी दौरान एक कंटेनर को निरीक्षण के लिए रोका गया। इसकी तलाशी दौरान पुलिस ने उना नं एक की 49, अंग्रेजी शराब रायल स्टैग की 15 और मैकडावेल की 38 पेटियां बरामद की। पुलिस की पूछताछ में कंटेनर चालक कार्तिक वासी गांव रजंहु तहसील धीरा जिला कांगड़ा मौके पर शराब की खेप का कोई वैध परमिट नहीं दिखा पाया। आरंभिक जांच में पाया गया है कि शराब की यह खेप चौहड़ा क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने कंटेनर चालक कार्तिक के खिलाफ डलहौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला में शराब के अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।