मैहला निवासी चमन प्रकाश की मूसलाधार बारिश और धुंध बनी दुश्मन राशन डिपो को बंद कर घर जा रहे संचालक की मूसलाधार बारिश और धुंध के चलते कार दुर्घ...
मूसलाधार बारिश और धुंध के चलते डिपो संचालक की कार दुर्घटना में मौत
मैहला निवासी चमन प्रकाश की मूसलाधार बारिश और धुंध बनी दुश्मन
राशन डिपो को बंद कर घर जा रहे संचालक की मूसलाधार बारिश और धुंध के चलते कार दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान चमन प्रकाश पुत्र लक्खू राम निवासी गांव गागला व डाकघर मैहला तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोजमर्रा की तरह ही चमन प्रकाश डिपो से लोगों को राशन देने के बाद देर रात अपने घर के लिए कार में रवाना हुआ। मूसलाधार बारिश और धुंध के चलते रजेरा-गागला मार्ग पर थरेड़ के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार दुर्घटना में चमन प्रकाश चोटिल होकर बेसुध हो गया। वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने खाई में उतरकर चोटिल चमन प्रकाश को उठाकर सड़क तक पहुंचाया और वाहन के जरिये मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए। यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोपहर को पैतृक श्मशानघाट पर हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अपने स्तर पर घटना की जांच में जुटी है।