ऊपरी पहाडिय़ों पर हल्की बर्फबारी के बाद भी पर्यटकों ने डलहौज़ी का रुख नहीं किया, कारोबारियों की उम्मीदों को लगा झटका विंटर सीजन के शुरूआती दौर में ऊप...
हल्की बर्फबारी के बाद भी पर्यटकों ने नहीं किया रुख, वीकेंड पर डलहौजी में इस बार फिर सन्नाटा
ऊपरी पहाडिय़ों पर हल्की बर्फबारी के बाद भी पर्यटकों ने डलहौज़ी का रुख नहीं किया, कारोबारियों की उम्मीदों को लगा झटका
विंटर सीजन के शुरूआती दौर में ऊपरी पहाडिय़ों पर हल्की बर्फबारी के बाद पर्यटकों के डलहौजी का रूख करने से कारोबिरयों की बेहतर कारोबार की उम्मीदों को इस वीकेंड झटका लगा है। इस वीकेंड पर डलहौजी में इक्का-दुक्का ही पर्यटक पहुंचने से वीरानी देखने को मिली। ऐसे में अब होटल कारोबारियों की सारी उम्मीदें क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों के डलहौजी पहुंचने पर जाकर टिकी हैं। कारोबारियों की माने तो विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष पर्यटन कारोबार काफी धीमा रहा है।
पर्यटन कारोबार सुस्त रहने के बाद अब आगामी विंटर सीजन के पहले दौर में क्रिसमस और न्यू इयर पर कारोबारियों की नजरें टिक गई है। हालांकि वीकेंड में पर्यटकों की थोड़ी बहुत रौनक देखने को मिल रही है, लेकिन पिछले वर्षो की अपेक्षा यह भी काफी कम है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह में शहर के उपरी हिस्से में हल्की बर्फबारी होने से पर्यटकों के डलहौजी पहुंचने के आसार थे। मगर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। केवल इक्का दुक्का पर्यटकों ने ही डलहौजी का रुख किया। डलहौजी में निजी स्कूलों में भी शीतकालीन अवकाश हो गए हैं। ऐसे में भी अब वीकेंड कारोबार में भी पर्यटन कारोबार में इजाफा नहीं हो रहा, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब के पर्यटकों में भी ठहराव देखने को नहीं मिल रहा है।
क्रिसमस और न्यू ईयर पर टिकी कारोबारियों की उम्मीदें
होटल कारोबारियों की अब सारी उम्मीदें क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों के डलहौजी पहुंचने पर जा टिकी हैं। कारोबारियों की माने तो विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष पर्यटन कारोबार काफी धीमा रहा है। पर्यटन कारोबार सुस्त रहने के बाद अब आगामी विंटर सीजन के पहले दौर में क्रिसमस और न्यू इयर पर कारोबारियों की नजरें टिक गई है।