जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कुगति में लोगों ने बर्फबारी के बीच वीरवार को भगवान कार्तिक स्वामी के दर्शन किए। इसके बाद मंदिर के कपाट 134 दिन...
चम्बा भरमौर के कुगति में बर्फबारी के बीच भगवान कार्तिक स्वामी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु
जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कुगति में लोगों ने बर्फबारी के बीच वीरवार को भगवान कार्तिक स्वामी के दर्शन किए। इसके बाद मंदिर के कपाट 134 दिन के लिए बंद कर दिए गए। वीरवार को मंदिर के कपाट बंद करने से पूर्व विशेष पूजा की गई। मंदिर के पुजारियों ने गर्भ गृह में रखी शिव पुत्र कार्तिक स्वामी की मूर्ति को स्नान करवाया। उसके बाद वस्त्र पहनाए। इसके बाद मंदिर के गर्भ गृह में विशेष पूजा की गई। पानी की एक गड़वी यानि लोटा भी भरकर मंदिर में रखा गया। अब यह 134 दिन के बाद देखी जाएगी।
वीरवार को जब मंदिर के पुजारी कपाट बंद करने आए तो उनके साथ कुगति पंचायत से भारी संख्या में श्रद्धालु कार्तिक स्वामी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। मंदिर में पूजा शुरू होते ही बर्फबारी भी शुरू हो गई। इससे पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में है। श्रद्धालु बर्फ के बीच भगवान कार्तिक के दर्शन करने के लिए डटे रहे। जब तक मंदिर के कपाट बंद नहीं किए गए, तब तक सभी भक्त मंदिर परिसर में ही मौजूद रहे। दोपहर के समय जब पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट बंद किए गए तो पुजारियों के साथ भक्तों ने अपने घर वापसी की। यह जानकारी मंदिर के पुजारी मचलू राम शर्मा ने दी।