मणिमहेश में छोटे न्हौण को उमडऩे लगे भक्त

उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर डल झील में होने वाले छोटे नगण के लिए शिवभक्तों की भीड़ भरमौर में उमडऩा शुरू हो गई...

मणिमहेश में छोटे न्हौण को उमडऩे लगे भक्त

मणिमहेश में छोटे न्हौण को उमडऩे लगे भक्त

उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर डल झील में होने वाले छोटे नगण के लिए शिवभक्तों की भीड़ भरमौर में उमडऩा शुरू हो गई है। भोले नाथ के जयकारे लगाते यात्री चौरासी मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं। पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से भी शिवभक्त छड़ियों के साथ यहां पहुंच रहे हैं। कुल मिलाकर लंबे समय से सुनसान पड़ा उपमंडल मुख्यालय भरमौर और चौरासी मंदिर परिसर भी श्रद्धालुओं की चहलकदमी से खिल उठा है। उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का अधिकारिक तौर पर सात सितंबर से आगाज हो रहा है।

 हालांकि जन्माष्टमी पर्व पर होने वाला छोटा स्नान छह सितंबर को ही आरंभ हो जाएगा। लिहाजा छोटे नगण में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह समेत आसपास के इलाकों से यात्रियों की भीड़ छड़ियों के साथ भरमौर पहुंचने आरंभ हो गई है। शनिवार रात को ही पड़ोसी राज्य पंजाब और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों से यात्रियों के भरमौर की ओर रुख करने का सिलसिला आरंभ हो चुका था। लिहाजा रविवार को दिन भर देश के विभिन्न राज्यों से यात्री मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर पहुंचने का दौर जारी रहा। बता दें कि उपमंडल मुख्यालय भरमौर समेत आसपास के हिस्सों के कारोबारियों को मणिमहेश यात्रा कारोबार के लिहाज से बड़ी लाभदायक रहती है। मणिमहेश यात्रा के दिनों में स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय फसलों को बेचने के लिए सड़क किनारे अस्थायी रूप से दुकानें लगाई जाती हैं।