गोताखोरों ने रावी का चप्पा-चप्पा तलाशा, पर नहीं लगा कोई सुराग

गोताखोरों ने सातवें दिन भी लापता युवक की तलाश में सर्च आपरेशन छेड़े रखा  दिवाली की रात न्यू बस अड्डे के समीप बाइक दुर्घटना के बाद रावी नदी में...

गोताखोरों ने रावी का चप्पा-चप्पा तलाशा, पर नहीं लगा कोई सुराग

गोताखोरों ने रावी का चप्पा-चप्पा तलाशा, पर नहीं लगा कोई सुराग

गोताखोरों ने सातवें दिन भी लापता युवक की तलाश में सर्च आपरेशन छेड़े रखा 

दिवाली की रात न्यू बस अड्डे के समीप बाइक दुर्घटना के बाद रावी नदी में गिरकर लापता सन्नी कुमार की तलाश हेतु शनिवार को एनएचपीसी के गोताखोरों ने सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान गोताखोरों ने दुर्घटनास्थल और इर्द-गिर्द के क्षेत्र में रावी नदी में उतरकर संभावित जगह का चप्पा- चप्पा तलाशा, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। इस सर्च आपरेशन के दौरान तहसीलदार सदर संदीप कुमार स्वयं निगरानी के लिए मौके पर मौजूद रहे। सांझ पहर रावी नदी में इस विशेष सर्च आपरेशन पर विराम लगा दिया गया। उल्लेखनीय है कि दिवाली की रात पठानकोट एनएच पर न्यू बस अड्डे के समीप बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार दो युवक रावी नदी में गिरकर पानी के तेज बहाव में बह गए थे। हालांकि दुर्घटना के अगले दिन सर्च आपरेशन के दौरान बाइक पर सवार अभय पटयाल का शव परेल पुल के पास रावी नदी से बरामद कर लिया गया था, लेकिन सन्नी कुमार का कोई पता नहीं चल पाया।

सन्नी की तलाश में लगातार सर्च आपरेशन जारी है, फिलहाल सन्नी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका 

इसके बाद से रावी नदी में सन्नी कुमार की तलाश में लगातार सर्च आपरेशन जारी रहा। शनिवार को उपमंडलीय प्रशासन ने परिजनों के आग्रह पर एक बार फिर से गोताखोरों के सहयोग से रावी नदी में लापता सन्नी कुमार की तलाश की। इस दौरान गोताखोरों ने रावी नदी में दुर्घटनास्थल के अलावा आस-पास के क्षेत्र के हरेक संभावित जगह सन्नी कुमार की तलाश की। सात दिन बीत जाने के बाद भी लापता सन्नी कुमार का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उधर, एसडीएम सदर अरुण शर्मा ने बताया कि बाइक दुर्घटना के बाद से लापता सन्नी की तलाश में एनएचपीसी के गोताखारों के सहयोग से शनिवार को सर्च आपरेशन चलाया गया। फिलहाल लापता सन्नी का कोई पता नहीं चल पाया।