विशाल के परिवार के लिए 17 दिन बाद आई दिवाली, बेटे के सुरक्षित बाहर आने से परिवार गदगद

विशाल के गांव बगोंट में खुशी का माहौल 17 दिनों से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन टनल में आने 41 साथियों के साथ फंसे जिला मंडी के रिवालसर क्षेत्र के तहत ब...

विशाल के परिवार के लिए 17 दिन बाद आई दिवाली, बेटे के सुरक्षित बाहर आने से परिवार गदगद

विशाल के परिवार के लिए 17 दिन बाद आई दिवाली, बेटे के सुरक्षित बाहर आने से परिवार गदगद

विशाल के गांव बगोंट में खुशी का माहौल

17 दिनों से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन टनल में आने 41 साथियों के साथ फंसे जिला मंडी के रिवालसर क्षेत्र के तहत बगोंट गांव के 20 वर्षीय विशाल के सफल रेस्क्यू से उसके परिजन गदगद हैं। विशाल के अपने साथियों सहित सुरंग से बाहर निकलने का जैसे ही सुखद समाचार परिजनों को मिला, तो विशाल की मां उर्मिला, दादी गरवधनु सहित परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनकी आंखों से खुशी के आंसू टपक पड़े। पिछले 17 दिनों से उनकी सांसे अटकी हुई थीं और यह मौका उनके लिए दीपावली के जश्न से कम का नहीं था।

विशाल की माता उर्मिला ने बताया कि देवी-देवताओं का आशीर्वाद, लोगों की दुआएं, रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत से उनके लाल को नया जीवन मिला है। टनल से विशाल की सकुशल वापसी पर पूरे बगोंट गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने विशाल के घर पर बड़ी तादाद में पहुंचकर मिठाइयां बांटी। दिवाली के दिन से विशाल के घर में जो सन्नाटा पसरा था, वहां मंगलवार को सभी ने विशाल के सकुशल निकलने की खुशी में दीपावली मनाई । वहीं जिला मंडी एपीएमसी चेयरमैन संजीब गुलेरिया तथा बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, एसडीएम बल्ह अमर नेगी ने विशाल के घर बगोंट गांव पहुंचकर परिजनों की खुशी में शामिल होते हुए उन्हें इस शुभ घड़ी की बधाई दी है। इस मौके पर जिला प्रशासन मंडी की ओर से बल्ह के उपमंडलाधिकारी अमन नेगी, ग्राम पंचायत डहणू के उपप्रधान देवेंद्र ठाकुर, ओम प्रकाश सैनी, वार्ड सदस्य सरोज वाला सहित कांग्रेस व भाजपा के कई नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।