दीपावली: दिवाली पर चंबा शहर पैक, बाजार गुलजार, मार्केट में लोगों ने की जमकर खरीददारी

धनतेरस और दिवाली के लिए व्यापारियों को कारोबार की उम्मीद दीवाली पर्व को लेकर चम्बा शहर में खरीददारी हेतु उमड़ी भीड़ से बाजारों में रौनक छा गई है। श...

दीपावली: दिवाली पर चंबा शहर पैक, बाजार गुलजार, मार्केट में लोगों ने की जमकर खरीददारी

दीपावली: दिवाली पर चंबा शहर पैक, बाजार गुलजार, मार्केट में लोगों ने की जमकर खरीददारी

धनतेरस और दिवाली के लिए व्यापारियों को कारोबार की उम्मीद

दीवाली पर्व को लेकर चम्बा शहर में खरीददारी हेतु उमड़ी भीड़ से बाजारों में रौनक छा गई है। शहर में उमड़ी लोगों की भीड से ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने शहर के ट्रैफिक जाम की दृष्टि से संवदेनशील प्वाइंंटों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर लोगों की आवजाही को सुगम बना रही है। गुरुवार को बरतन भंडार, सर्राफा बाजार, इलैक्ट्रानिक्स और रेडीमेड गारमेेंटस की दुकानों पर खरीददारी हेतु लोगों की लंबी लाइनें लगी दिखी। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमडऩे से कारोबारियों के चेहरे खिले दिखे। उल्लेखनीय है कि फेस्टिवल सीजन के चलते पिछले दो- तीन दिनों से शहर के बाजारों में  खरीददारी के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है।

फेस्टिवल सीजन में खरीददारी को पहुंच रहे लोग, कारोबार बढऩे की उम्मीद

लोग आभूषणों के अलावा कपड़े और पटाखों की खरीद में व्यस्त हैं। गुरुवार को शहर के बाजार लोगों की चहलकदमी से गुलजार रहे। सवेरे से ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का खरीददारी हेतु शहर में पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था, जोकि दोपहर बाद तक जारी रहा। शहर के कारोबारियों का कहना है कि गुरुवार को भी लोगों ने जमकर अपनी पंसद की वस्तुओं की खरीददारी की। उन्होंने बताया कि धनतेरस व दीपावली पर्व के चलते आगामी दो-तीन दिनों तक ग्राहकों की भीड़ ओर बढऩे की उम्मीद है। बहरहाल, फेस्टिवल सीजन में लोगों के खरीददारी हेतु बाजार पहुंचने से चम्बा शहर में दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें