हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में 265 नर्सेज को नियमित किया गया है। दिवाली के शुभअवसर पर 265 नर्सेस को नियमतिकरण का तोहफ़ा मिला है। हालांकि इनका दो सा...
प्रदेश सरकार ने 265 नर्सेज को दिया दिवाली गिफ्ट, दो साल का अनुबंधकाल पूरा करने पर किया रेगुलर
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में 265 नर्सेज को नियमित किया गया है। दिवाली के शुभअवसर पर 265 नर्सेस को नियमतिकरण का तोहफ़ा मिला है। हालांकि इनका दो साल का सेवाकाल मार्च में पूरा हो गया है परंतु हाल में जारी हुई अधिसूचना के बाद इन नर्सेज की सेवाओं को नियमित कर दिया गया है।
नियमित हुई नर्सेज का विवरण
इन नियमित हुई 265 नर्सेज में 40 नर्सेज टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल की भी शामिल हैं। प्रदेश की सभी नर्सेज के नियमित होने पर हिमाचल प्रदेश स्टेट नर्सिंग एसोसिएशन की चेयरपर्सन सुषमा ठाकुर व चेयरपर्सन अरुण लूथराएस्टेट प्रेजिडेंट सीता ठाकुर आईजीएमसी शिमला, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सुमन लता जोनल अस्पताल धर्मशाला, जनरल सेक्रेटरी सुमन शर्मा टीएमसी टांडा, फाइनांस सेक्टरी मीना धर्मशाला व प्रवीण शेख चंबा, सीनियर प्रेस सेक्रेटरी अल्का चंद्रा चंबा, स्पोक्स पर्सन कम प्रैस सेक्रेटरी ज्योति सरयाल, वाइस प्रेजिडेंट प्रेम लता मंडी, वाइस प्रेजिडेंट अनुपम ऊना, ज्वाइंट सेक्रेटरी विशाल पूरी व अंक भट्ट चंबा, एडवाइजर वार्ड सिस्टर प्रोमिल चंबा, कमलेश प्रेसिडेंट हमीरपुर, मंजू प्रेसिडेंट ऊना सहित स्टेट नर्सिंग एसोसिएशन की सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने नर्सेज की सेवाएं नियमित होने पर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया व प्रदेश की सभी नर्सेज को शुभकामनाएं व बधाई दी।