चंबा। जनजातीय क्षेत्र पांगी के नागरिक अस्पताल किलाड़ में कार्यरत चिकित्सक की उनके आवास में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृतक चिकित्सक की पहचान ड...
किलाड़ अस्पताल में तैनात डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत
चंबा। जनजातीय क्षेत्र पांगी के नागरिक अस्पताल किलाड़ में कार्यरत चिकित्सक की उनके आवास में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
मृतक चिकित्सक की पहचान डॉ. रविंद्र निवासी उलांसा तहसील भरमौर के रूप में हुई है। वह किलाड़ अस्पताल में कार्यरत थे। शनिवार रात 9:00 बजे तक ड्यूटी देने के बाद अस्पताल से कुछ दूरी पर स्थित अपने आवास में चले गए। रविवार को उनका किसी के साथ संपर्क नहीं हुआ। सोमवार सुबह जब सुबह 12:00 बजे तक ओपीडी में नहीं पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन ने फोन कर उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन किसी ने भी नहीं उठाया। इसके बाद अस्पताल का स्टाफ उनके आवास में पहुंचा तो कमरे के दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर आवास का दरवाजा तोड़ा तो अंदर चिकित्सक बेसुध पड़े थे। वहां पहुंचे अन्य चिकित्सकों ने जब उसकी नब्ज चेक की तो वह मृत मिले। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। मंगलवार को पोस्ट मार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। किलाड़ पुलिस थाना के एएसआई सुशील कुमार ने अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सक के आवास बंद होने की सूचना दी थी। इसके बाद जब दरवाजा तोड़कर देखा तो वहां चिकित्सक मृत पड़ा था। पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।