चंबा में सेवाएं देने से डॉक्टर कर रहे गुरेज

सरकार चिकित्सकों से अपने आदेशों की पालना करवाने में हो रही विफल सरकार के आदेशों के डेढ़ माह बाद भी चंबा में नौ चिकित्सकों ने ज्वाइनिंग नहीं दी है।...

चंबा में सेवाएं देने से डॉक्टर कर रहे गुरेज

चंबा में सेवाएं देने से डॉक्टर कर रहे गुरेज

सरकार चिकित्सकों से अपने आदेशों की पालना करवाने में हो रही विफल

सरकार के आदेशों के डेढ़ माह बाद भी चंबा में नौ चिकित्सकों ने ज्वाइनिंग नहीं दी है। डेढ़ माह पहले प्रदेश सरकार ने टांडा और आईजीएमसी शिमला से चंबा में नौ चिकित्सकों की तैनाती के आदेश निकाले थे। जिस हिसाब से डेढ़ माह बाद भी उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है, उसे देख यही लग रहा है कि वे चंबा में शायद ही ज्वाइनिंग देने के लिए पहुंचेंगे। हैरानी इस बात की है कि सरकार अपने आदेशों की पालना करवाने में ही विफल हो रही है अन्यथा सरकार के आदेशों के खिलाफ जाने के लिए कोई भी सरकारी कर्मचारी सोच नहीं सकता। चंबा में नौ चिकित्सकों की तैनाती के आदेश होने पर सत्ता पक्ष के नेता वाहवाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। अब डेढ़ माह बाद भी जब उन्होंने ज्वाइनिंग नहीं दी है तो वही नेता अब इस मामले में टिप्पणी करने से बच रहे हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बिपन ठाकुर ने बताया कि चिकित्सकों ने अभी तक चंबा अस्पताल में नहीं किया ज्वाइन 

आकांक्षी जिला चंबा के स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों की भारी कमी चल रही है। ऐसे में नौ चिकित्सकों की तैनाती के आदेश होने पर लोगों को राहत महसूस होने की उम्मीद जगी थी लेकिन यह राहत उन्हें मिल नहीं पाई। स्थानीय निवासी शक्ति प्रसाद, वीरेंद्र राणा, विनोद कुमार, सुरेश ठाकुर, धर्म चंद, रणवीर सिंह और नेक सिंह ने सरकार से मांग की है कि जिन चिकित्सकों के चंबा में तैनाती के आदेश जारी हुए हैं, उनकी तैनाती को लेकर व्यवस्था की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बिपन ठाकुर ने बताया कि चिकित्सकों ने अभी तक चंबा में ज्वाइन नहीं किया है। वे जल्द ज्वाइन कर सकते हैं।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें