कोलकाता कांड को लेकर आज भी आंदोलन जारी मांगें पूरी नहीं कीं तो हो सकता है उग्र आंदोलन : डॉ. मानिक डॉक्टरों ने 21 अगस्त को काले दिवस के रूप में म...
मेडिकल कॉलेज चंबा में डॉक्टरों ने ओपीडी में काले कपड़े पहनकर दी ड्यूटी
कोलकाता कांड को लेकर आज भी आंदोलन जारी मांगें पूरी नहीं कीं तो हो सकता है उग्र आंदोलन : डॉ. मानिक
डॉक्टरों ने 21 अगस्त को काले दिवस के रूप में मनाया। मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों ने काले कपड़े पहनकर कोलकाता में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध जताया। हालांकि, डॉक्टर हड़ताल खत्म करके ड्यूटी पर लौट आए हैं लेकिन, उनका आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। अपनी मांगें पूरी करवाने पर अड़े डॉक्टर अभी भी अपना आंदोलन कर रहे हैं। यदि सरकार ने इसके बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं कीं तो डॉक्टर आगामी फैसला लेने पर मजबूर हो जाएंगे। यह बात मेडिकल कॉलेज फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मानिक सहगल ने कही। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से चंबा के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी क्योंकि, जिले के अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज को छोड़कर अन्य कहीं पर भी विशेषज्ञ की सुविधा नहीं है। ऐसे में मरीज इलाज के लिए दर-बदर भटक रहे थे। मरीजों की परेशानी को दूर करने के लिए ओपीडी सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया लेकिन, डॉक्टर आज भी शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं। भविष्य में उग्र आंदोलन की जरूरत पड़ी तो डॉक्टर उससे भी पीछे नहीं हटेंगे।