आगामी पढ़ाई के लिए डॉक्टरों ने छोड़ा चुवाड़ी अस्पताल, मरीज बेहाल

स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के दावे हुए खोखले साबित सरकार के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को बेहत...

आगामी पढ़ाई के लिए डॉक्टरों ने छोड़ा चुवाड़ी अस्पताल, मरीज बेहाल

आगामी पढ़ाई के लिए डॉक्टरों ने छोड़ा चुवाड़ी अस्पताल, मरीज बेहाल

स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के दावे हुए खोखले साबित

सरकार के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के दावे सिविल अस्पताल चुवाड़ी में खोखले साबित हो रहे हैं। पिछले एक माह से यहां तीन चिकित्सक आगामी पढ़ाई करने के लिए चले गए हैं। बहरहाल, अब अस्पताल मं दो चिकित्सक ही सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में तीन पद जहां एक माह में खाली हुए हैं तो वहीं, दूसरी तरफ तीन पद चिकित्सकों के पहले से ही खाली हैं। इसके अलावा स्टाफ नर्साें के पद भी रिक्त हैं। हालात ये हैं कि यहां प्रयोगशाला तकनीशियन को पर्ची बनानी पड़ रही है।

शिशु रोग विशेषज्ञ सहित सर्जरी विभाग के चिकित्सक आगामी पढ़ाई के लिए जाने से लोगों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएँ 

जानकारी के अनुसार ईएनटी, शिशु रोग विशेषज्ञ सहित सर्जरी विभाग के इन चिकित्सकों के आगामी पढ़ाई के लिए जाने से यह सुविधा अब लोगों को नहीं मिल रही है। उन्हें इसके लिए नूरपुर या फिर पठानकोट का रुख करना पड़ रहा है, जो यहां से क्रमश: 36 और 56 किलोमीटर दूर है। गौरतलब है कि सिविल अस्पताल चुवाड़ी पर नगर पंचायत के वार्ड सहित ग्राम पंचायत कुडणू, बनेट, गाहर, कैंथली, मलूंडा, होबार, अवांह, साडल, रायपुर, परछोड़, मन्हूता की करीब 50,000 की आबादी निर्भर करती है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें