डॉक्टर हड़ताल पर, बिना इलाज करवाए लौटे मरीज

चम्बा मेडिकल कॉलेज की ओपीड़ी में पसरा सन्नाटा मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं मंगलवार को भी पूरी तरह से बंद रहीं। कोलकाता में महिला डॉक्टर की निर्मम...

डॉक्टर हड़ताल पर, बिना इलाज करवाए लौटे मरीज

डॉक्टर हड़ताल पर, बिना इलाज करवाए लौटे मरीज

चम्बा मेडिकल कॉलेज की ओपीड़ी में पसरा सन्नाटा

मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं मंगलवार को भी पूरी तरह से बंद रहीं। कोलकाता में महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर डटे रहे। इस बीच सामान्य ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद रखी गई हैं। जबकि, आपातकालीन सेवाएं सुचारु हैं। इसी के चलते सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में सन्नाटा पसरा रहा। डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिन से हड़ताल पर हैं। कई मरीज ओपीडी बंद होने के चलते बिना जांच करवाए घरों को लौट गए। वहीं, उपचार की आस लिए कई मरीज आपातकालीन कक्ष के बाहर बैठे रहे। इससे आपातकालीन कक्ष के बाहर मरीजों की काफी भीड़ लगी रही। 

चंबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर निजी सुरक्षा कर्मियों की संख्या को दोगुनी करने की कर रहे मांग  

फैकल्टी एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. मानिक सहगल ने बताया कि डॉक्टर अपनी सुरक्षा और कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर न्याय दिलाने के लिए हड़ताल कर रहे हैं। उनका मकसद लोगों को परेशान करना नहीं है। अब डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। चंबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर निजी सुरक्षा कर्मियों की संख्या को दोगुनी करने की भी मांग कर रहे हैं। चंबा मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आ चुके हैं।