आज अवकाश पर रहेंगे डॉक्टर, परेशान हो सकते हैं मरीज

जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में वीरवार को मरीजों को चिकित्सीय सेवाएं नहीं मिलेंगी चम्बा जिले के सभी चिकित्सक एक दिन की सामूहिक अवकाश कर हड़ताल पर...

आज अवकाश पर रहेंगे डॉक्टर, परेशान हो सकते हैं मरीज

आज अवकाश पर रहेंगे डॉक्टर, परेशान हो सकते हैं मरीज

जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में वीरवार को मरीजों को चिकित्सीय सेवाएं नहीं मिलेंगी

चम्बा जिले के सभी चिकित्सक एक दिन की सामूहिक अवकाश कर हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते मरीजों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। सरकार से अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने वीरवार को वार्षिक बैठक रखी है। इसमें सभी चिकित्सक सामूहिक रूप से भाग लेंगे। बैठक में सरकार के खिलाफ जारी संघर्ष को लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। पिछले कई दिनों से जहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ढाई घंटे की देरी के बाद अपनी बीमारी का इलाज करवाने की सुविधा मिल रही थी। अब उन्हें बीमारी का इलाज करवाने के लिए एक दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

डॉक्टरों को काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी करते हुए आज 49 दिन, हड़ताल करते 16 दिन बीत चुके परन्तु सरकार पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला

मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिलबाग ठाकुर ने बताया कि डॉक्टरों को काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी करते हुए आज 49 दिन हो चुके हैं। हड़ताल करते 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का मनोबल गिराने के लिए सरकार की तरफ से जो निर्णय लिए गए हैं, उन्हीं निर्णयों को वापस लेने के लिए चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं। इसलिए आपातकालीन सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जा रहा है। वार्षिक बैठक में सभी चिकित्सक जो भी निर्णय लेंगे। उसके अनुसार आगामी रणनीति बनाई जाएगी।