मांगों को लेकर चिकित्सक ढाई घंटे जारी रखेंगे हड़ताल

पंजाब सरकार चिकित्सकों को एनपीए दे सकती है तो प्रदेश सरकार यह सुविधा क्यों नहीं दे सकती जिला चंबा के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सक ढाई घं...

मांगों को लेकर चिकित्सक ढाई घंटे जारी रखेंगे हड़ताल

मांगों को लेकर चिकित्सक ढाई घंटे जारी रखेंगे हड़ताल

पंजाब सरकार चिकित्सकों को एनपीए दे सकती है तो प्रदेश सरकार यह सुविधा क्यों नहीं दे सकती

जिला चंबा के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सक ढाई घंटे की हड़ताल जारी रखेंगे। यह बात मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिलबाग सिंह ने कही। बुधवार को जिले के सभी स्वास्थ्य खंडो़ं के चिकित्सकों की बैठक जिला मुख्यालय में हुई। इसमें उन्होंने कहा कि सरकार ने चिकित्सकों की जिन मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया था, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। इसके चलते चिकित्सक हड़ताल कर रहे हैं। चिकित्सकों की जो भी मांगे हैं, उसके बारे में बैठक से जुड़े सभी चिकित्सकों को अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की सभी मांगें जायज हैं। इन्हें पूरा करने में सरकार को ज्यादा विलंब नहीं करना चाहिए। यदि पंजाब सरकार चिकित्सकों को एनपीए दे सकती है तो प्रदेश सरकार यह सुविधा क्यों नहीं दे सकती। कहा कि राज्य एसोसिएशन की तरफ से जो भी दिशा निर्देश होंगे, उसके अनुरूप जिले की एसोसिएशन भी कार्य करेगी। सात मार्च को कैजुअल लीव की रणनीति बनाई गई है। इसमें सभी चिकित्सक कैजुअल लीव लेकर छुट्टी पर रहेंगे। बैठक में डॉक्टर करण हितैषी और विनोद भारद्वाज ने भी चिकित्सकों को संबोधित किया।