सरकारी आदेशों के मुताबिक डॉक्टरों को सात दिन के भीतर PHC में ज्वाइन करना अनिवार्य विकास खंड सलूणी के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में...
सुंडला और ब्रंगाल PHC में अब छ: दिन बैठेगे डॉक्टर
सरकारी आदेशों के मुताबिक डॉक्टरों को सात दिन के भीतर PHC में ज्वाइन करना अनिवार्य
विकास खंड सलूणी के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब मरीजों को सप्ताह में छ: दिन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश सरकार ने इन स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले ये स्वास्थ्य केंद्र प्रतिनियुक्ति के सहारे चल रहे थे। एक डॉक्टर दो स्वास्थ्य केंद्रों को चला रहा था। इसमें सप्ताह में तीन-तीन दिन उन्हें PHC में सेवाएं देनी पड़ती थीं। इसकी वजह से 20 पंचायतों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही थी। लेकिन, अब सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंडला और ब्रंगाल में डॉक्टरों की तैनाती के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के मुताबिक डॉक्टरों को सात दिन के भीतर PHC में ज्वाइन करना होगा। अन्यथा सरकार इस आदेशों की अवहेलना मानेगी और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है।
सरकार ने चंबा में नौ चिकित्सकों की तैनाती के आदेश किए जारी
ग्राम पंचायत सुंडला, पुखरी, ठाकरी मट्टी, लिग्गा, सियुला, खरोटी, मांझली, ब्रंगाल, वांगल, भलेई और गवालू सहित 30 पंचायतों में रहने वाली 20 हजार से ज्यादा की आबादी स्वास्थ्य सुविधा पाने के लिए PHC सुंडला और ब्रंगाल पर निर्भर करती है। लेकिन, यहां पर उन्हें सप्ताह में तीन दिन ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल पा रही थी। ऐसे में सरकार द्वारा वहां पर डॉक्टरों की तैनाती के आदेश निकालने से लोगों में खुशी की लहर है। अब लोगों को छ: दिन तक नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद जगी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपन ठाकुर ने बताया कि सरकार ने चंबा में नौ चिकित्सकों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इसमें दो चिकित्सक विकास खंड सलूणी की दो PHC में लगाए हैं। जल्द ही ये डॉक्टर ज्वाइन कर सकते हैं।