आधी रात बाजार में घूम रहा खूंखार तेंदुआ, CCTV कैमरा में दिखी चहलकदमी

अवाहदेवी बाजार में आधी रात घूम रहे खूंखार तेंदुए से दहशत का माहौल बना हुआ है। रात करीब बारह बजे तेंदुआ दुकान में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज में बाजार में...

आधी रात बाजार में घूम रहा खूंखार तेंदुआ, CCTV कैमरा में दिखी चहलकदमी

आधी रात बाजार में घूम रहा खूंखार तेंदुआ, CCTV कैमरा में दिखी चहलकदमी

अवाहदेवी बाजार में आधी रात घूम रहे खूंखार तेंदुए से दहशत का माहौल बना हुआ है। रात करीब बारह बजे तेंदुआ दुकान में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज में बाजार में घूमता हुआ पाया गया। ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अभी तक गनीमत यह रही कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं बोला 

गौर है कि तेंदुआ पिछले कई दिनों से अवाहदेवी क्षेत्र के जंगलों में डेरा बनाया हुआ है तथा शाम ढलते ही तेंदुआ बाजार के आसपास पहुंच जाता है। गनीमत यह रही कि तेंदुए ने अभी तक किसी पर हमला नहीं बोला। बता दें कि अवाहदेवी बाजार दो जिलों के मध्य स्थित है तथा बाजार के आसपास दर्जनों रिहायशी मकान हैं। बाजार में देर रात तक वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में आधी रात बाजार में तेंदुए के घूमने से पूरे इलाके में खौफ बना हुआ है। इस समस्या से छुटकारा पाने के बारे में  स्थानीय लोगों ने , व्यापारी वर्गों ने वन विभाग व प्रशासन से तेंदुआ को पकड़ कर उचित स्थान पर छोडऩे की मांग की है।