तेलका स्कूल भवन ना होने पर खुले आसमान तले बैठे विद्यालय के विद्यार्थी

तेलका (चंबा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका में विद्यार्थी खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को विवश हैं। जर्जर भवन को जमींदोज किए पांच साल बीत जान...

तेलका स्कूल भवन ना होने पर खुले आसमान तले बैठे विद्यालय के विद्यार्थी

तेलका स्कूल भवन ना होने पर खुले आसमान तले बैठे विद्यालय के विद्यार्थी

तेलका (चंबा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका में विद्यार्थी खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को विवश हैं। जर्जर भवन को जमींदोज किए पांच साल बीत जाने के बाद भी स्कूल का अपना भवन नहीं बन सका है। इसका खमियाजा विद्यालय के 500 विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। कुल मिलाकर तेलका स्कूल भवन शिक्षा विभाग की लचर कार्यशैली और लेटलतीफी का जीता जागता नमूना बनकर रह गया है। 

आलम यह है कि पांच साल पहले शिक्षा विभाग ने विद्यालय भवन को जर्जर घोषित करते हुए इसे तोड़ने का आदेश दिया था। जर्जर भवन को तोड़ भी दिया गया, लेकिन तोड़ने के बाद शिक्षा विभाग भूल गया कि तेलका में कोई विद्यालय का भवन था। लिहाजा तोड़े गए भवन की जगह नया भवन नहीं बन पाया। विद्यार्थियों को भवन की सुविधा न मिलने के कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है और तेज धूप और बारिश भी उनकी पढ़ाई में रोड़ा बन रही है।

स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने कहा कि हमारी ओऱ से कागजी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई है। अब लोक निर्माण विभाग और हिमाचल सरकार के बीच का मामला है।

तेलका स्कूल भववन को हाल ही में प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। स्कूल भवन का फंड अपेक्षित था अभी टोकन मनी डाला गया है। जैसे ही हिमाचल सरकार की ओर से पैसा डाला जाएगा। भवन के लिए टेंडर जारी कर जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
दीपक महाजन, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग सलूणी

पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने कहा कि तेलका स्कूल भवन को विधायक रहते उन्होंने विधायक प्राथमिकता में डाला है। पूर्व की भाजपा सरकार की प्रशासन पर पकड़ न होने की वजह से पांच साल भवन कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब प्रदेश सरकार ने प्रशासन को आदेश जारी कर कागजी कार्रवाई पूरी करवा कर 5.45 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें से एक लाख रुपये की राशि लोक निर्माण विभाग सलूणी को जारी कर दी गई है। सरकार द्वारा जल्द ही 20 प्रतिशत राशि जमा करवा के भवन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

विस सत्र में इस मामले को लेकर प्रश्न लगाया गया है। इसके उत्तर में उन्हें जानकारी मिली की 5.45 करोड़ रुपये भवन के लिए स्वीकृत किए गए है। जल्द ही 20 प्रतिशत की राशि जमा करवा कर भवन कार्य आरंभ करवाया जाएगा।
डीएस ठाकुर, विधायक, डलहौजी

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें