सिविल अस्पताल तीसा में रोजाना सिरदर्द, खांसी-जुकाम, उल्टी, दस्त, बदन और पेट दर्द के मरीज मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव के कारण सिविल अस्पताल...
मौसम में बदलाव से बीमारियाें ने जकड़े तीसा के लोग
सिविल अस्पताल तीसा में रोजाना सिरदर्द, खांसी-जुकाम, उल्टी, दस्त, बदन और पेट दर्द के मरीज
मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव के कारण सिविल अस्पताल तीसा में रोजाना सिरदर्द, खांसी-जुकाम, उल्टी, दस्त, बदन और पेट दर्द की चपेट में आ रहे लोग इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चों से लेकर बड़े भी शामिल हैं। ऐसे में विशेषज्ञ इन मरीजों को उपचार देने के अलावा उन्हें मौसम में हो रहे बदलाव के चलते अपनी सेहत के प्रति विशेष ध्यान देने का परामर्श दे रहे हैं। आलम यह है कि रोजाना तीसा ओपीडी में 80 से 120 लोग उपचार करवाने के लिए पहुंचते हैं। ओपीडी में मोर्चा संभाल रहे बीएमओ चिकित्सक मरीजों का चेकअप करने के बाद उन्हें जरूरी परामर्श और दवाइयां देकर भेज रहे हैं।
डॉक्टरों द्वारा मरीजों को अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने का परामर्श दिया जा रहा है
चुराह विधानसभा के तहत ग्राम पंचायत सनवाल, झज्जाकोठी, देहग्रा, शलेलाबाडी, थनेईकोठी, कुठेड़ बदौरा, हरतवास, सेईकोठी, मंगली, बौदेडी- जुनास- गुईला- सत्यास, शिरी, बैरागढ़, घुलेई,टेपा, देवीकोठी, गुवाडी- खुशनगरी,पधर, भंजराडू, खजुआ, जुगरा,बिहाली, तीसा-1, तीसा-2 नेरा, लेसुई, गंडफरी, भराडा़, टिकरीगढ़, देहरोग, चांजू, चरडा़, बगेईगढ़, देहरा, जसौरगढ़, दिलोला, डौरी, थल्ली, चिल्ली, शतेवा आदि क्षेत्र से लोग तीसा अस्पताल पहुंच रहे हैं। कभी मौसम गर्म हो रहा है तो कभी ठंड हो रही है। इसके अलावा तेज धूप खिलने पर लू जैसे हालात भी पैदा हो रहे हैं। ऐसे मौसम में लोगों के बीमार होने की संभावना बढ़ रही है। विशेषज्ञ लोगों को ऐसे मौसम में खानपान को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कह रहे हैं। जिनकी तबीयत ज्यादा खराब हो रही है उन्हें विशेषज्ञ अस्पताल में भर्ती भी किया जा रहा है। बीएमओ तीसा ऋषि पुरी ने बताया कि सीजनल बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। मरीजों को अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने को लेकर जरूरी परामर्श दिया जा रहा है।