पेयजल भंडारण टैंक की साफ-सफाई के चलते डलहौजी में कल से कट दो दिन नहीं आएगा पानी

पर्यटन नगरी डलहौजी में 22 व 23 नवंबर को आहला स्थित पेयजल भंडारण टैंक की साफ-सफाई के कार्य के चलते पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी जल शक्ति विभाग...

पेयजल भंडारण टैंक की साफ-सफाई के चलते डलहौजी में कल से कट दो दिन नहीं आएगा पानी

पेयजल भंडारण टैंक की साफ-सफाई के चलते डलहौजी में कल से कट दो दिन नहीं आएगा पानी

पर्यटन नगरी डलहौजी में 22 व 23 नवंबर को आहला स्थित पेयजल भंडारण टैंक की साफ-सफाई के कार्य के चलते पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता शिशु पाल ने दी। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि पेयजल भंडारण टैंक के भीतर व टैंक के आसपास सफाई का कार्य किया जाना है। हालांकि विभाग द्वारा समय-समय पर टैंकों की सफाई का कार्य करवाया जाता है ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। जिससे जलजनित रोगों से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से विभागीय कार्य में सहयोग की अपील की है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपने-अपने होटलों व घरों की पानी की टंकियों की भी नियमित सफाई करने का आह्वान किया है ताकि किसी भी प्रकार का जलजनित रोग न फैले।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें