चंबा-तीसा मार्ग पर भूस्खलन के चलते चालकों को गाड़ियों में गुजारनी पड़ी रात

मार्ग बंद होने से चंबा और तीसा की ओर छोटे-बड़े वाहनों की लगी लंबी कतारें चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे से जसौरगढ़ मियांडू नाला के...

चंबा-तीसा मार्ग पर भूस्खलन के चलते चालकों को गाड़ियों में गुजारनी पड़ी रात

चंबा-तीसा मार्ग पर भूस्खलन के चलते चालकों को गाड़ियों में गुजारनी पड़ी रात

मार्ग बंद होने से चंबा और तीसा की ओर छोटे-बड़े वाहनों की लगी लंबी कतारें

चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे से जसौरगढ़ मियांडू नाला के पास पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आने से यातायात बंद हो गया। मार्ग बंद होने से चंबा और तीसा की ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। तीसा की ग्राम पंचायत सनवाल, झज्जाकोठी, देहग्रा, शलेलाबाड़ी, थनेईकोठी, कुठेड़ बदौरा, हरतवास, सेईकोठी, मंगली, बौदेड़ी- जुनास- गुईला- सत्यास, शिरी, बैरागढ़, घुलेई,टेपा, देवीकोठी, गुवाड़ी- खुशनगरी, पधर, भंजराड़ू, खजुआ, जुगरा,बिहाली, तीसा-1, तीसा-2 नेरा, लेसुई, गंडफरी, भराड़ा, टिकरीगढ़- देहरोग, चांजू-चरड़ा, बगेईगढ़, देहरा,जसौरगढ़- दिलोला डौरी, थल्ली (चिल्ली शतेवा का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। 

मार्ग बंद होने से तीसा और चंबा का रुख करने वाले चालकों को गाड़ियों में रात गुजारनी पड़ी

लोक निर्माण विभाग मार्ग बहाल करने में लगा है। मार्ग बंद होने से तीसा और चंबा का रुख करने वाले चालकों को गाड़ियों में रात गुजारनी पड़ी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि बड़ी मात्रा में मलबा आने से उक्त मार्ग बंद है। मार्ग बहाल करवाने के लिए टीमें डटी हुई है। जल्द मार्ग बहाल होगा।