विधायक डा. जनक राज के प्रयास से क्षेत्र के 125 नेत्र रोगियों के निशुल्क होंगे आपरेशन

जिला चम्बा के भरमौर-पांगी के विधायक डाक्टर जनक राज के प्रयास रंग लाए, एक दर्जन शिविरों में 1464 पुरुषों-महिलाओं की आंखें जांचीं भरमौर-पांगी के विधा...

विधायक डा. जनक राज के प्रयास से क्षेत्र के 125 नेत्र रोगियों के निशुल्क होंगे आपरेशन

विधायक डा. जनक राज के प्रयास से क्षेत्र के 125 नेत्र रोगियों के निशुल्क होंगे आपरेशन

जिला चम्बा के भरमौर-पांगी के विधायक डाक्टर जनक राज के प्रयास रंग लाए, एक दर्जन शिविरों में 1464 पुरुषों-महिलाओं की आंखें जांचीं

भरमौर-पांगी के विधायक डा. जनक राज के प्रयास से क्षेत्र के 125 नेत्र रोगियों के कांगड़ा जिला के मारंडा स्थित आई अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन होंगे। मेहर चंद महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 1464 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई है। इस दौरान 125 लोगों की आंख से जुड़ी बीमारियों के लिए ऑपरेशन होने कई बात विशेषज्ञों ने कही थी। लिहाजा विधायक के प्रयासों के बाद अब ट्रस्ट के सहयोग से यह आप्रेशन निशुल्क करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि भरमौर विस क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में गत दिनों एक दर्जन के करीब निशुल्क शिविरों का आयोजन किया गया था। कैंप में 671 पुरुषों व 793 महिलाओं का निशुल्क आंखों का चैकअप किया गया। भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. जनक राज भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

डा. जनक राज हेल्थ कैंप का खर्च स्वयं वहन करेंगे 

इस कैंप के दौरान भरमौर के विधायक डा. जनक राज ने कई लोगों का चेकअप भी किया। सभी हेल्थ कैंप का खर्च विधायक ने स्वयं वहन किया है। विधायक डा. जनक राज ने कहा है कि वह भविष्य में इस तरह के कई और कैंपों का आयोजन करने की कोशिश करेंगे। ताकि यहां के गरीब लोगों को अपने स्वास्थ्य संबंधी चेकअप और दवाइयों के लिए दर-दर नहीं भटकना पडेे। हालांकि इस कैंप के दौरान लोगों ने विधायक से मांग की है कि वह बीपी शुगर व दूसरी बीमारियों के लिए चेकअप कैंपों का आयोजन भी करें, ताकि ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य संबंधित चेकअप के लिए घर से बाहर नहीं जाना पडे। उन्होंने कहा है कि इन कैंपों के दौरान बतौर डाक्टर पाया गया कि क्षेत्र में महिलाओं में अधिकतर सिरदर्द की समस्या सामने आई है। यह समस्याएं तनाव के कारण होती हैं, जो यहां की महिलाएं अधिकतर ले रही हैं। उन्होंने कहा कि 125 लोगों के निशुल्क कांगड़ा के मांरडा में आंखों का ऑपरेशन भी करवाए जाएंगे। आने-जाने और आप्रेशन का खर्चा स्वयं वहन करेंगे।