प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में विंटर सीजन के चलते विभाग ने 31 मार्च तक दी छूट

होटल रिजर्वेशन तीन महीने के लिए ऑनलाइन और निगम के होटलों में कमरे भी सस्ते  प्रदेश में विंटर सीजन को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने 3...

प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में विंटर सीजन के चलते विभाग ने 31 मार्च तक दी छूट

प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में विंटर सीजन के चलते विभाग ने 31 मार्च तक दी छूट

होटल रिजर्वेशन तीन महीने के लिए ऑनलाइन और निगम के होटलों में कमरे भी सस्ते 

प्रदेश में विंटर सीजन को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने 31 मार्च तक शिमला आने वाले पर्यटकों को विशेष छूट देने का फैसला किया है। इस बारे में सभी होटल प्रबंधकों को विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल पर्यटन विभाग का मानना है कि जनवरी से मार्च तक ही सबसे ज्यादा टूरिस्ट हिमाचल आता है। ऐसे में अब एचपीटीडीसी ने हिमाचल में विभिन्न स्थानों पर स्थित होटलों की लिस्ट भी जारी की है। इसके साथ ही किस होटल में कितनी छूट मिलेगी, इसकी भी अलग से सूची जारी की गई है। पर्यटन विभाग की ओर से इस बार पर्यटकों को ये सुविधा दी गई है कि वे जनवरी से मार्च तक इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि पिछले साल के आंकड़ों में एडवांस रिजर्वेशन कम हुई थी। वहीं, यह देखा गया है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा टूरिस्ट हिमाचल पहुंचते हैं। ऐसे में रिजर्वेशन तीन महीने के लिए ऑनलाइन कर दी गई है।

हिमाचल आने वाले टूरिस्टों की संख्या में होगा इजाफा

हिमाचल आने वाले पर्यटक अभी बर्फबारी के इंतजार में हैं। आने वाले समय में हिमाचल में भी बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं पर्यटन कारोबारी भी विभाग के इस फैसले से काफी खुश है। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि एचपीटीडीसी की इस पहल से हिमाचल आने वाले टूरिस्टों की संख्या में इजाफा होगा।

एचपीटीडीसी के होटलों में ही सस्ते किराए के कमरे मिलेंगे

हिमाचल में एचपीटीडीसी के होटलों में पर्यटकों को ठहरने के लिए सस्ते किराए के कमरे मिलेंगे। ये छूट केवल एचपीटीडीसी के होटलों में ही रहेगी। इसमें धर्मशाला, मनाली, नालदेहरा, चांसल, पीटरहॉफ, होटल होलीडे होम, होटल शिवालिक, लेक व्यू , होटल गिरिगंगा, सहित प्रदेश के करीबन 52 होटलों में यह छूट दी गई है। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटक सीधे तौर पर 20 से 40 फीसदी की छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही ये भी निर्देश दिए गए हैं कि 17 से 20 फरवरी के बीच रिवाल्सर में छैशू मेले के दौरान यह छूट नहीं रहेगी। पहली से 31 मार्च के बीच होटल धर्मशाला में भी कोई छूट नहीं रहेगी।