ई-केवाईसी के बाद उपभोक्ताओं को एक साथ मिलेगा दो माह का राशन प्रदेश में राशन कार्ड की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राशन डिपुओं में सस्ते...
हिमाचल में 96 फीसदी राशन कार्ड की ई-केवाईसी पूरी
ई-केवाईसी के बाद उपभोक्ताओं को एक साथ मिलेगा दो माह का राशन
प्रदेश में राशन कार्ड की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राशन डिपुओं में सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी न होने से राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं। प्रदेश में राशन कार्डों की ई-केवाईसी न होने से प्रदेशभर में करीब 70 हजार 452 राशनकार्ड अभी ब्लॉक हैं। प्रदेश में जनवरी माह से अब तक ई-केवाईसी करवाने के बाद दो लाख 20 हजार 710 राशन कार्ड अन ब्लॉक किए गए हैं। ई-केवाईसी करवाने पर राशन कार्ड उपभोक्ताओं को जनवरी और फरवरी माह के राशन का कोटा एक साथ दिया जा रहा है। ई-केवाईसी का उद्देश्य केवल वास्तविक परिवारों को ही सस्ते राशन की सुविधा का लाभ देना है। प्रदेश में ई केवाईसी करने के लिए उपभोक्ताओं को हर हाल में 31 दिसंबर तक अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी बहुत से राशन कार्ड कार्ड धारकों ने विभाग के चेतावनी को हल्के में लेते हुए ई-केवाईसी नहीं कराई है। जिसके बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सख्ती दिखाते हुए ऐसे सभी राशन कार्ड को अस्थाई तौर पर ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरु कर दी हैं।
प्रदेश में 70 हजार 452 राशन कार्डों की ई-केवाईसी अभी पेंडिंग
वहीं, डिपुओं में सस्ता राशन का कोटा न मिलने के बाद से बहुत से राशनकार्ड धारकों ने ई-केवाईसी करानी शुरू कर दी है।उधर, खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्डों को अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया गया है। ऐसे उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराने के बाद अगले महीने का राशन बैकलॉग कोटे के साथ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिव्यांग और बुजुर्गों की घर घर जाकर ई केवाईसी कराई जाएगी, जिसके लिए संबंधित इंस्पेक्टर को जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि डिपो संचालक घर-घर जाकर दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों की ई-केवाईसी करेंगे।