चंबा मेडिकल कालेज में अब ईको टेस्ट

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में अब लोगों को इको टेस्ट की सुविधा भी मिलने लगी है। लिहाजा अब जिला चंबा के हृदय रोगियों को अब इके टेस्ट करवान...

चंबा मेडिकल कालेज में अब ईको टेस्ट

चंबा मेडिकल कालेज में अब ईको टेस्ट

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में अब लोगों को इको टेस्ट की सुविधा भी मिलने लगी है। लिहाजा अब जिला चंबा के हृदय रोगियों को अब इके टेस्ट करवाने के लिए टांडा, शिमला और पडोसी राज्य की दौड़ लगाने से निजात मिली है। मेडिकल कालेज चंबा में हर मंगलवार और शनिवार को मरीजों के इके टेस्ट किए जा रहे हैं। मेडिकल कालेज से प्राप्त आंकडों के अनुसार हर हफ्ते करीब 50 व्यक्तियों के इको टेस्ट किए जा रहे हैं। मेडिकल कालेज में इके टेस्ट की सुविधा आरंभ होना ह्रदय रोगियों के लिए बडी राहत की बात है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले हृदय रोगियों का इके टेस्ट करवाने के लिए लोगों को मेडिकल कालेज टांडा व शिमला के अलावा पडोसी राज्य पंजाब का रुख करना पडता था। इससे न केवल मरीजों को आवाजाही में दिक्कतें पेश आती थी बल्कि आर्थिक बोझ भी सहना पडता था। समय बर्बाद होता था बल्कि धन की भी हानि होती थी। कई मर्तबा चंबा में टेस्ट न होने के कारण कई बार उनका उपचार भी समय पर शुरू नहीं हो पाता था। उधर, मेडिकल कालेज चंबा के मेडिसिन विभाग के एचओडी डा.पंकज गुप्ता ने बताया कि सप्ताह में दो बार लोगों की सुविधा के मद्देनजर इको टेस्ट किए जा रहे हैं। मेडिकल कालेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं ताकि लोगों को बाहरी जिलों व राज्यों का रुख न करना पडे।