हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आर्थिक संकट के बीच 900 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. यह कर्ज 10 साल में चुकाना होगा. सरकार ने अब तक 32 हजार करोड...
हिमाचल में आर्थिक संकटः 28 माह में 31000 करोड़ रुपये लोन....अब फिर से 900 करोड़ रुपये कर्ज लेगी सुक्खू सरकार
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आर्थिक संकट के बीच 900 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. यह कर्ज 10 साल में चुकाना होगा. सरकार ने अब तक 32 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.
हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट के बीच हिमाचल की सुक्खू सरकार ने एक बार फिर से कर्ज लिया है. वित्तीय साल के पहले ही दिन सरकार ने 900 करोड़ रुपये कर्ज लेने के लिए सरकारी बॉन्ड की बिक्री की घोषणा की. ये बॉन्ड 10 साल की अवधि के लिए होंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति भी प्राप्त कर ली है. 4 अप्रैल 2025 हिमाचल सरकार के खाते में यह पैसा आगा. सरकार को कर्ज चुकाने के लिए 10 साल का वक्त है.
हिमाचल प्रदेश सरकार के वित्त मंत्रालय के सचिव आईएएस अफसर अभिषेक जैन की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि चार अप्रैल 2035 तक यह लोन चुकता किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुल 900 करोड़ रुपये कर्ज लिया जा रहा है और इसका इस्तेमाल प्रदेश के विकास के लिए किया जाएगा.
लगातार बढ़ रहा कर्ज