चम्बा में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा जाँच शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में विशेषज्ञ दिव्यांग बच...
जिला चम्बा में दिव्यांग विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जाँच करवाएगा शिक्षा विभाग, जिले में 17 से 21 अक्टूबर तक लगाए जाएगें कैंप
चम्बा में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा जाँच शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में विशेषज्ञ दिव्यांग बच्चों की जाँच करेंगे व उनकी आवश्यकता के अनुसार उनको दवा व अन्य उपकरण भी देंगे।
समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक रमेश चंद ने बताया कि जो भी दिव्यांग बच्चे सरकारी विद्यालयों में प्री प्राइमरी से 12 वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वे कैंप का लाभ उठा सकते हैं। शिविरों का आयोजन खंड स्रोत अधिकारी के कार्यालय में किया जायेगा। अक्टूबर 17 को बी आर सी सी कार्यालय में चुवाड़ी के तहत बनीखेत , सिहुंता, चुवाड़ी शिक्षा खंड के बच्चों की विशेषज्ञों द्वारा जाँच की जाएगी। अक्टूबर 18 को गैहरा में भरमौर, गरोला, मैहला व गैहरा खंड के बच्चों की जाँच की जायगी। अक्टूबर 19 को कियानी में हरदासपुरा, कियानी व चम्बा शिक्षा खंड के बच्चों की जाँच की जाएगी। जबकि अक्टूबर 20 को सुंडला कार्यालय में सुंडला, सलूणी, तीसा, कल्हेल व पांगी खंड के बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। जिला परयोजना अधिकारी सुमन कुमार मिन्हास ने स्कूल मुखियों से अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों को इन चिकित्सा शिविरों में पहुँचाने की अपील की है ताकि समग्र शिक्षा विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिव्यांग बच्चों को मिल सके।