तेलका में शिक्षा मंत्री ने कहा शिक्षा में गुणात्मक सुधार सरकार की उच्च प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में 5 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का किया शिलान्यास शिक्षा मंत्री रोहि...

तेलका में शिक्षा मंत्री ने कहा शिक्षा में गुणात्मक सुधार सरकार की उच्च प्राथमिकता

तेलका में शिक्षा मंत्री ने कहा शिक्षा में गुणात्मक सुधार सरकार की उच्च प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में 5 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का किया शिलान्यास

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ युवाओं को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। शिक्षा मंत्री डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में 5 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल भवन के शिलान्यास के बाद उपस्थित विद्यार्थियों और क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा युवाओं को उत्तरदायी नागरिक बनाने में सहायक है। वर्तमान में शिक्षा का स्वरूप बदल चुका है। भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस बदलते स्वरूप के लिए शिक्षा व्यवस्था को बदलना भी आवश्यक है। इस उद्देश्य के लिए सरकार की ओर से पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान शिक्षा विभाग से संबंधित कई कड़े कदम उठाए हैं।

मंत्री ने अगले वित्त वर्ष के दौरान राजकीय महाविद्यालय तेलका के भवन से संबंधित मांग को भी पूरा करने का दिया आश्वासन

इसके आने वाले समय में सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने वर्तमान कार्यकाल में शिक्षकों के विभिन्न वर्गों की लगभग 3500 नई भर्तियां की हैं, जबकि शिक्षा विभाग में 3000 पदों पर पदोन्नतियां भी की हैं। मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले वित्त वर्ष के दौरान राजकीय महाविद्यालय तेलका के भवन से संबंधित मांग को भी पूरा कर दिया जाएगा। मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनका मौके पर निपटारा किया। इस दौरान पूर्व विधायक आशा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।