आठ डॉक्टर वेतन ले रहे आकांक्षी जिला चंबा से, नौकरी कर रहे अन्य जिलों में

आयुर्वेदिक चिकित्सक राजनीतिक पहुंच के चलते मनमर्जी के गृह जिलों में कर रहे हैं नौकरी आकांक्षी जिला चंबा में पहले ही चिकित्सकों की भारी कमी चल रही ह...

आठ डॉक्टर वेतन ले रहे आकांक्षी जिला चंबा से, नौकरी कर रहे अन्य जिलों में

आठ डॉक्टर वेतन ले रहे आकांक्षी जिला चंबा से, नौकरी कर रहे अन्य जिलों में

आयुर्वेदिक चिकित्सक राजनीतिक पहुंच के चलते मनमर्जी के गृह जिलों में कर रहे हैं नौकरी

आकांक्षी जिला चंबा में पहले ही चिकित्सकों की भारी कमी चल रही है। ऐसे में सरकार ने चंबा के आठ आयुर्वेदिक चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति पर दूसरे जिलों में भेज रखा है जो वेतन तो चंबा से ले रहे हैं लेकिन नौकरी दूसरे जिलों के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थानों में कर रहे हैं। इसके चलते चंबा में चल रही आयुर्वेदिक चिकित्सकों की भारी कमी पूरी नहीं हो पा रही है। आमतौर पर यही रहता है कि जहां पर चिकित्सक की तैनाती होती है, वहीं से उसे वेतन भी मिलता है। लेकिन, चंबा में अपनी तैनाती देने के बाद आठ आयुर्वेदिक चिकित्सक राजनीतिक पहुंच के चलते मनमर्जी के गृह जिलों में नौकरी कर रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि इस मुद्दे को लेकर किसी पार्टी के नेता गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

आयुष सचिव ने इन डॉक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर दूसरे जिलों में भेजा जो सरासर गलत है 

आयुष सचिव ने इन डॉक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर दूसरे जिलों में भेजा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से अपनी बीमारी का इलाज करवाते हैं लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक नहीं मिलने से उन्हें इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले में 55 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की कमी पिछले कई सालों से चल रही है। चिकित्सकों की कमी के कारण आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों को चलाना विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार को यहां चिकित्सकों की नियुक्ति करनी चाहिए न कि यहां से चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजना चाहिए।जिला आयुष अधिकारी सुरेंद्र सुमन ने बताया कि चंबा से आठ आयुर्वेदिक चिकित्सक विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिले में चिकित्सकों की चल रही कमी के बारे में सरकार को अवगत करवाया जा चुका है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें