बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने ओल्ड पेंशन पर मुख्यमंत्री से मुलाकात का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के हिमाचल लौटने के बाद यह मुलाकात होगी। बिजली बोर्ड...
ओपीएस पर सीएम से बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन करेंगे बात, एनपीएस शेयर कटने से नाराज
बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने ओल्ड पेंशन पर मुख्यमंत्री से मुलाकात का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के हिमाचल लौटने के बाद यह मुलाकात होगी। बिजली बोर्ड कर्मचारी ओल्ड पेंशन बहाल न होने से नाराज चल रहे हैं। बिजली बोर्ड कर्मचारियों का एनपीएस शेयर लगातार कट रहा है। बिजली बोर्ड कर्मचारी प्रबंधन और राज्य सरकार से इस मामले को लेकर मुलाकात कर रही है, लेकिन मामले का कोई समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में अब बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेगी।
बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ओपीएस पर सीएम से करना चाहती है बात
बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा का कहना है कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन बहाली के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ओल्ड पेंशन पर वित्त विभाग और ऊर्जा विभाग समेत बिजली बोर्ड प्रबंधन की सर्विस कमेटी की बैठक होनी है। बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा ने बताया कि बिजली बोर्ड के मामले को लेकर यूनियन ने मुख्यमंत्री कार्यालय में आवेदन दिया है और उनसे मुलाकात का समय मांगा है। उम्मीद है कि 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हो जाएगी।
सीसीएस पेंशन नियम लागू होने के बाद भी ओल्ड पेंशन से वंंचित। सीएम जरूर सुनेंगे बात
परिवहन निगम और शिक्षा बोर्ड में पुरानी पेंशन लागू कर दी गई है। बिजली बोर्ड जहां वर्ष 1974 में सरकारी के साथ सीसीएस पेंशन नियम लागू हैं, लेकिन अभी भी ओल्ड पेंशन से वंंचित हैं। कर्मचारी मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वित्तीय लाभ जल्द से जल्द देने की भी बात रखेंगे। यूनियन को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उनकी बात को जरूर सुनेंगे।