चुराह उपमंडल में बिजली बोर्ड का नया कारनामा सामने आया है। चांजू पंचायत के तहत बतानका ट्रांसफार्मर से पथवाल जेरा के लिए विद्युत लाइन गुजारने के लिए खंभ...
चुराह उपमंडल में बिजली बोर्ड का नया कारनामा खंभे की जगह लकड़ी के डंडे के सहारे टिका दी विद्युत लाइन
चुराह उपमंडल में बिजली बोर्ड का नया कारनामा सामने आया है। चांजू पंचायत के तहत बतानका ट्रांसफार्मर से पथवाल जेरा के लिए विद्युत लाइन गुजारने के लिए खंभे नहीं, बल्कि डंडे का सहारा लिया गया है। हैरत की बात तो यह है कि यहां से गुजर रहे बिजली के तार की ऊंचाई भी जमीन से करीब साढ़े तीन फीट तक है। करंट के डर से ग्रामीण खेतों में काम तक नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बोर्ड प्रबंधन की इस प्रकार की लापरवाही को लेकर कई बार विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इससे ग्रामीणों में बोर्ड प्रबंधन के प्रति रोष है। ग्रामीणों ने बोर्ड प्रबंधन को चेतावनी दी है कि जल्द समस्या का समाधान न किया गया तो वे बोर्ड कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
चंबा की चांजू पंचायत में लकड़ी के डंडे के सहारे खेतों के बीच टिकाई गई बिजली की तारे
ग्रामीणों में मोहन लाल, मान सिंह, बिल्लू राम, तेती राम, दलीप सिंह, हाकम चंद, नरेश कुमार और प्रमोद कुमार ने बताया कि बिजली बोर्ड प्रबंधन के कर्मचारियों की लापरवाही कभी भी ग्रामीणों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। बतानका ट्रांसफार्मर से पथवाल जेरा के लिए बिछाई गई बिजली लाइन को खंभों के बजाय लकड़ी के डंडे के सहारे गुजार दिया गया है। हैरत की बात है कि बोर्ड प्रबंधन के कर्मचारी लापरवाही करने के बाद भी गलती सुधारने के लिए नहीं पहुंचे हैं।
उधर, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता परवेश कुमार ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। संबंधित सहायक अभियंता को निर्देश जारी कर प्राथमिकता के आधार पर उक्त समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।