बिजली बोर्ड उपमंडल नंबर-दो ने अरसे से बिल का भुगतान न करने वाले 42 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने के लिए टीमें फील्ड में उता...
जिला चंबा के 42 घरों की कटेगी बिजली, बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने पर चंबा में विद्युत बोर्ड ने फील्ड में उतारी टीमें
बिजली बोर्ड उपमंडल नंबर-दो ने अरसे से बिल का भुगतान न करने वाले 42 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने के लिए टीमें फील्ड में उतार दी हैं। अब तक आठ डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन स्थायी रूप से काटे जा चुके हैं और शेष के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया जारी है। स्थायी रूप से कनेक्शन कटने के बाद डिफाल्टरों को अब दोबारा से कनेक्शन के लिए पूरी प्रक्रिया को दोबारा से अपनाना होगा। बिजली बोर्ड की इस कार्रवाई की भनक लगते ही डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हडक़ंप मच गया है। बिजली बोर्ड उपमंडल नंबर-दो के सहायक अभियंता ईं. अजय कुमार ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड उपमंडल नंबर-दो ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं को लंबित बिलों का भुगतान करने के नोटिस थमाए थे। इसके बावजूद बिलों का भुगतान न करने वाले 196 उपभोक्ताओं के अस्थाई रूप से कनेक्शन काटे गए थे।
अस्थायी रूप से कनेक्शन कटने के उपरांत अधिकतर उपभोक्ताओं ने बिलों की अदायगी कर दी, लेकिन 42 उपभोक्ताओं ने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया। लिहाजा इन 42 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन स्थाई रूप से काटने के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें आठ के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। उधर, बिजली बोर्ड उपमंडल नंबर- दो के सहायक अभियंता ईं. अजय कुमार ने बिजली बोर्ड की कार्रवाई से बचने के लिए डिफाल्टरों से लंबित बिल राशि जमा करवाने का आह्वान किया है। बहरहाल, बिजली बोर्ड उपमंडल नंबर-दो ने 42 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन स्थाई तौर से काटने के लिए कनिष्ठ अभियंताओं की अगवाई में टीमें फील्ड में भेज दी हैं।