'कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म की सफलता को नसीरुद्दीन ने बताया खतरनाक, विवेक बोले- वो अपनी जिंदगी में परेशान

    नसीरुद्दीन शाह ने गदर 2, द केरल स्टोरी और द केम फाइल्स जैसी फिल्मों की कामयाबियों को खतरनाक करार दिया था। इस पर फिल्म प्रबंधन विवे...

'कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म की सफलता को नसीरुद्दीन ने बताया खतरनाक, विवेक बोले- वो अपनी जिंदगी में परेशान

'कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म की सफलता को नसीरुद्दीन ने बताया खतरनाक, विवेक बोले- वो अपनी जिंदगी में परेशान

 

 

नसीरुद्दीन शाह ने गदर 2, द केरल स्टोरी और द केम फाइल्स जैसी फिल्मों की कामयाबियों को खतरनाक करार दिया था। इस पर फिल्म प्रबंधन विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी.

क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा- मुझे नहीं पता. वो फैसला करें कि कौन सी अच्छी फिल्म हैं और कौन सी बुरी. मेरे ख्याल से उन्हें वो फिल्में पसंद हैं जिसमें भारत की आलोचना दिखाई जाती है. कुछ लोग जिंदगी से परेशान हैं. वो निगेटिव खबरों और चीजों में यकीन करते है.इसलिए मैं नहीं जानता कि नसीर भाई क्या पसंद करते हैं. मैं उनकी एक्टिंग का फैन हूं और उन्हें फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में भी कास्ट किया. लेकिन अब इस तरह की बातें करते हैं. शायद वो ज्यादा बूढ़े हो चुके हैं या शायद अपनी जिंदगी में परेशान हैं.

बोला क्या था नसीरुद्दीन शाह ने?

'फ्री प्रेस जर्नल' को दिए इंटरव्यू में लेजेंडरी एक्टर नसीरुद्दीन ने कहा था- जितनी अंधराष्ट्रवादी फिल्में होंगी, उतनी ही ज्यादा वो पॉपुलर होंगी. देश को प्यार करना ही काफी नहीं है, लेकिन उसके बारे में ढोल पीटना पड़ेगा. आपको काल्पनिक दुश्मनों को पैदा करना होगा. पर ये लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं कि वो जो कर कर रहे हैं वो हानिकारक है. नसीरुद्दीन ने बताया था कि अभी तक उन्होंने द केरल स्टोरी और गदर 2 नहीं देखी है.