एसओएस और रेगुलर विद्यार्थियों के एग्जाम एक ही शिफ्ट में होंगे जिसके लिए नए आदेश हुए जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से एसओएस में किए गए बदलावों के अनुसार आगामी शैक्षणिक सत्र में एसओएस और स्कूल शिक्षा बोर्ड के नियमित विद्यार्थिय...

एसओएस और रेगुलर विद्यार्थियों के एग्जाम एक ही शिफ्ट में होंगे जिसके लिए नए आदेश हुए जारी

एसओएस और रेगुलर विद्यार्थियों के एग्जाम एक ही शिफ्ट में होंगे जिसके लिए नए आदेश हुए जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से एसओएस में किए गए बदलावों के अनुसार आगामी शैक्षणिक सत्र में एसओएस और स्कूल शिक्षा बोर्ड के नियमित विद्यार्थियों के लिए एक ही पाठ्यक्रम और परीक्षा भी एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी तथा डेटशीट भी समान होगी। इसमें बोर्ड की ओर से जारी प्रमाणपत्रों में समानता होगी। इससे पहले नियमित विद्यार्थियों और एसओएस की परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में करवाई जाती थी परन्तु अब आगामी समय में आने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थियों से एक जैसे प्रश्न पूछे जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से हिमाचल प्रदेश एसओएस अधिनियमों में बदलाव किया गया है।
इस बदलाव के अनुसार एसओएस विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल के लिए केंद्र अधीक्षक, उपअधीक्षक व बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति बोर्ड की ओर से की जाएगी। वहीं, एसओएस 12वीं विज्ञान स्ट्रीम में एडमिशन के लिए मैट्रिक परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक की पात्रता मानदंड को समाप्त कर अब मैट्रिक परीक्षा में 33 फीसदी अंक लेने वाले परीक्षार्थी भी 12वीं एसओएस साइंस स्ट्रीम में एडमिशन ले पाएंगे। इस निर्णय से विद्यार्थियों को साइंस स्ट्रीम में आगे पढ़ने में मदद मिलेगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एसओएस अधिनियमों में बदलाव सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश  स्कूल शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम निजी तौर पर संचालित संस्थानों का फिजिकल निरीक्षण व सत्यापन करेगी।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें