आबकारी एवं कराधान विभाग ने बद्दी में पकड़ी शराब

बद्दी(सोलन)। आबकारी एवं कराधान विभाग के उप आयुक्त एसडी शर्मा के नेतृत्व में टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 17 पेटी...

आबकारी एवं कराधान विभाग ने बद्दी में पकड़ी शराब

आबकारी एवं कराधान विभाग ने बद्दी में पकड़ी शराब

बद्दी(सोलन)। आबकारी एवं कराधान विभाग के उप आयुक्त एसडी शर्मा के नेतृत्व में टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 17 पेटी बरामद की हैं। पकड़ी गई शराब की चार पेटी किंग गोल्ड और 12 पेटी देशी शराब एक पेटी बीयर की थी। यह शराब चंडीगढ़ में ही बिक्री के लिए मान्य थी।

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बद्दी साईं मार्ग पर एक फोर्जिंग कंपनी के सामने एक स्कॉर्पियो पकड़ी। विभाग को यह सूचना एक उत्पाद शुल्क लाइसेंस धारी ने दी। उसने बताया कि बद्दी में अवैध शराब सस्ती दरों में बिक रही है जिससे लाइसेंस धारकों को नुकसान हो रहा है। विभाग की टीम ने पुलिस के साथ बद्दी साईं मार्ग पर नाका लगाया और स्कॉर्पियो की जांच की। जांच के दौरान गाड़ी से अवैध शराब पकड़ी गई, जिससे विभाग ने यह शराब कब्जे में लेने के बाद पुलिस के हवाले कर दी। एक्साइज टीम में एचपीआरएस प्रेम कैथ, एएसटीईओ सूरज और पूनम परमार, वरिष्ठ सहायक नरेश राणा और डीईओ एक्साइज कुलदीप शामिल रहे।
उधर, बद्दी के डीएसपी खजाना राम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शराब को कब्जे में लेने के बाद वाहन सीज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें