उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने सोमवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल एवं अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान उप...
मरीजों को दी जा रही बेहतरीन सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए दिशा-निर्देश किए जारी
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने सोमवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल एवं अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए आगामी दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मेडिकल कालेज प्रबंधन की ओर उठाई मांगों पर भी जल्द सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया।
सोमवार को उपायुक्त ने मेडिकल कालेज के केजुल्टी वार्ड का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं की परख की। उन्होंने मेडिकल कालेज में मरीजों की सुविधा के लिए मरीज हेल्प डैस्क स्थापित करने के चिकित्सा अधीक्षक डा. बिपिन ठाकुर के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने दिव्यांगों के लिए मेडिकल कालेज में आरंभ ओपीडी के साथ ही विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने के साथ स्टाफ मेंबर से बातचीत कर समस्याएं भी जानी। उपायुक्त ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण के उपरांत चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर मरीजों व स्टाफ से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डा. बिपिन ठाकुर ने जानकारी दी कि मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में स्टाफ नर्सेज का काफी आभाव है। मौजूदा समय में 136 में केवल 68 स्टाफ नर्सें की सेवारत हैं। स्टाफ नर्सेज के आधे से ज्यादा पद खाली होने से मरीजों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। साथ ही सेवारत स्टाफ नर्सेज पर काम का बोझ बढ़ गया है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि जब तक नई भर्ती नहीं होती है कुछ समय के लिए सीएसआर के तहत कुछ अस्थायी नियुक्तियां की जाएं, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।