बद्दी में बनाए जा रहे थे रुचि कंपनी के जाली मसाले, पुलिस ने छापामार कर पकड़ा नकली माल

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में रुचि मसाला निर्माता कंपनी के नाम से नकली मसाले बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है...

बद्दी में बनाए जा रहे थे रुचि कंपनी के जाली मसाले, पुलिस ने छापामार कर पकड़ा नकली माल

बद्दी में बनाए जा रहे थे रुचि कंपनी के जाली मसाले, पुलिस ने छापामार कर पकड़ा नकली माल

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में रुचि मसाला निर्माता कंपनी के नाम से नकली मसाले बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है.

रुचि मसाला कंपनी के संचालक की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को बद्दी की एक कंपनी में छापेमारी की. कंपनी से रुचि मसाला के नाम से माल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

रुचि मसाला कंपनी को कुछ समय पहले उसके मसालों में खराबी की शिकायत मिली थी. जांच करने पर पता चला कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी की एक कंपनी उनके नाम पर डुप्लीकेट मसाला बनाकर बेच रही थी। इसके डुप्लीकेट रैपर चंडीगढ़ से तैयार कराए जा रहे हैं। कंपनी ने प्रशासन से फर्जी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने नकल सामग्री जब्त कर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें