चंबा। सोमवार मध्यरात्रि चोरों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसरूंड की विज्ञान प्रयोगशाला की सीलिंग तोड़कर दो पंखों और चार स्ट्रीट लाइटों...
मसरूंड स्कूल लैब से चुराए पंखे और स्ट्रीट लाइटें
चंबा। सोमवार मध्यरात्रि चोरों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसरूंड की विज्ञान प्रयोगशाला की सीलिंग तोड़कर दो पंखों और चार स्ट्रीट लाइटों पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने वायरिंग की भी तोड़फोड़ कर नष्ट करने का प्रयास किया है। मंगलवार को स्कूल पहुंचीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसरूंड की प्रधानाचार्य ने जानकारी मिलते ही विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण कर पुलिस में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ करने की बात कही है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसरूंड की प्रधानाचार्य अनीता कुमारी ने बताया कि विद्यालय में आटर्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल और वाणिज्य संकाय संचालित हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में छठी कक्षा से लेकर जमा दो तक 350 विद्यार्थी शिक्षारत हैं। विद्यालय से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर विज्ञान प्रयोगशाला है। यहां पर सोमवार की मध्यरात्रि चोरों ने रात के अंधेरे में प्रयोगशाला की दूसरी मंजिल पर चढ़ कर सीलिंग तोड़ कर प्रयोगशाला में प्रवेश किया। साथ ही प्रयोगशाला से दो पंखों को चुरा लिया। छत के भीतर बिजली की वायरिंग के साथ भी तोड़फोड़ की है। इतना ही नहीं, ये चोर प्रयोगशाला के सामने लगाई गई स्ट्रीट लाइटें भी चुराकर अपने साथ ले गए हैं। बताया कि शिक्षा के मंदिर में चोरी करने वालों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस में प्रधानाचार्य की ओर से चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है।