बेटी के गायब होने पर DC चम्बा के द्वार पहुंचा पिता, ढूंढने को लगाई गुहार

घोल्टी स्थित एक व्यक्ति के घर में काम करती थी, लेकिन अब वहां नहीं शहर से सटी सरोल पंचायत के घोल्टी गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता युवती का...

बेटी के गायब होने पर DC चम्बा के द्वार पहुंचा पिता, ढूंढने को लगाई गुहार

बेटी के गायब होने पर DC चम्बा के द्वार पहुंचा पिता, ढूंढने को लगाई गुहार

घोल्टी स्थित एक व्यक्ति के घर में काम करती थी, लेकिन अब वहां नहीं

शहर से सटी सरोल पंचायत के घोल्टी गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता युवती का पता लगाने की मांग को लेकर पिता ने उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल को ज्ञापन सौंपा। कीड़ी गांव के देवराज का कहना है कि उसकी बेटी एक व्यक्ति के घर में काम करती थी। सात मार्च को अचानक लापता हो गई। उन्हें जब इसकी सूचना मिली तो वह संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचे और बेटी के बारे में पूछा, लेकिन उनका कहना है कि वह उनके घर से चली गई है। देवराज का कहना है कि पिछले वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान से वह घोल्टी स्थित एक व्यक्ति के घर में काम करती थी, लेकिन अब वहां नहीं है।

उपायुक्त चम्बा ने मामले में उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

उस परिवार द्वारा बेटी को ढूंढने में भी कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि संबंधित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों से उसकी बेटी के बारे में जानकारी ली जाए और उनकी बेटी को ढूंढा जाए। हालांकि लापता बेटी की  तलाश को लेकर प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों पर देवराज ने संतोष जाहिर किया है। उधर, उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।