चंबा में पराली से लदे कैंटर में लगी आग, अग्निशमन ने पाया काबू

तीसा (चंबा)। पराली में लगी आग की चिंगारी से ट्रक में ले जाई जा रही पराली और वन संपदा जलकर राख हो गई। ट्रक से जलती हुई पराली गिरने के कारण खखड़ी जंगल म...

चंबा में पराली से लदे कैंटर में लगी आग, अग्निशमन ने पाया काबू

चंबा में पराली से लदे कैंटर में लगी आग, अग्निशमन ने पाया काबू

तीसा (चंबा)। पराली में लगी आग की चिंगारी से ट्रक में ले जाई जा रही पराली और वन संपदा जलकर राख हो गई। ट्रक से जलती हुई पराली गिरने के कारण खखड़ी जंगल में भी आग लग गई। इससे लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।

उधर, देर शाम तक अग्निशमन विभाग के जवान आग को बुझाने में जुटे रहे। करीब शाम आठ बजे आग पर काबू पाया गया। चुराह उपमंडल के तहत तीसा-खखड़ी-बुईण मार्ग पर बुधवार दोपहर 2:00 बजे पठानकोट के कंडवाल निवासी बशीर ट्रक में पंजाब से पराली लेकर बुईण के लिए जा रहे थे। चालक बशीर ने बताया कि ट्रक में भरी पराली में बिजली के तारों से आग लग गई। इस बात से बेखबर वह करीब 300 मीटर तक गाड़ी आगे ले गए। इस बीच, पराली में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चालक को दी। इसके बाद चालक ने सड़क के किनारे ट्रक को खड़ा कर पाइप से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। इतने में एसडीएम चुराह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी के जरिये ट्रक से जलती हुई पराली निकलवाई। वहीं, जलती हुई पराली गिरने से सुलगी चिंगारी से खखड़ी जंगल में भी आग भड़क गई।

इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन मनोज कुमार, फायरमैन टेकराज, सतपाल, चालक इंद्र सिंह, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार और गृह रक्षक जवान बलवंत राय की टीम ने आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। पानी की बौछारों समेत गाड़ी के केबिन पर चढ़कर जली हुई पराली को गिराया गया। इतने में पानी की गाड़ी खत्म होने पर तुरंत दूसरी गाड़ी को बुलाया गया। खाली गाड़ी तीन घंटे का सफर तय कर तरेला नाला से पानी भर कर मौके पर पहुंची। देर शाम को अग्निशमन विभाग के जवानों ने कैंटर को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया। एसडीएम जोगेंद्र पटियाल ने बताया कि ट्रक के रखी पराली समेत जंगल में आग फैलाने पर सर्वप्रथम आग बुझाने समेत लोगों के घरों को सुरक्षित करने के बारे में अग्निशमन विभाग के जवानों को निर्देश दिए गए। लोगों के घरों को अग्निशमन विभाग के जवानों ने सुरक्षित कर दिया है। जंगल में लगी आग को बुझाने में अग्निशमन विभाग के जवान देर रात तक डटे रहे।

लीडर फायरमैन मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक के चालक ने बताया कि बिजली के तारों में स्पार्किंग की वजह इसे पराली में आग लगी। बताया कि सूचना मिलने के बाद ट्रक में लगी आग को बुझा दिया गया। साथ ही जंगल में लगी आग को बुझाने में अग्निशमन की टीम डटी है।
डीएफओ सलूणी तीसा सुशील गुलेरिया ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाने में वन विभाग की टीम समेत अग्निशमन के जवान डटे हुए हैं।